टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट और टी2O क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते नजर आएंगे और इसके अलावा आईपीएल खेलते हैं. जिस कड़ी में टीम इंडिया को अक्टूबर माह में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. इस सीरीज के दौरान ही विराट कोहली अब बल्ला लेकर मैदान में नजर आएंगे. ऐसे में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने कोहली को लकेर बड़ा बयान दिया और उनकी ताकत के बारे में बताया.
ADVERTISEMENT
श्रीसंत ने कोहली पर क्या कहा ?
विराट कोहली के मैदान में अग्रेसन यानि गुस्से को लेकर श्रीसंत ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा,
कुछ नहीं (इस पर कि क्या वह कुछ बदलेंगे). जिसे दूसरे अग्रेसन कहते हैं, मैं उसे खेल के प्रति जुनून कहता हूं. क्या विराट कोहली आक्रामक हैं? नहीं. मुझे लगता है कि वह जुनूनी हैं. लोग कहते हैं कि विराट के अंदर अग्रेसन बहुत ज़्यादा है. मैं कहूँगा कि अगर वह अपनी आक्रामकता कम कर दें, तो वह पहले जैसे खिलाड़ी नहीं रहेंगे.
82 शतक ठोक चुके हैं विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात करने तो मैदान के अंदर उनके अग्रेसन का हर कोई दीवाना है. टेस्ट क्रिकेट हो या टी20 क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में विरोधी खिलाड़ियों को स्लेज करने और अपनी टीम के हर एक खिलाड़ी के लिए आगे आकर खड़े होने में कोहली कभी पीछे नहीं रही. यही कारण है कि वो इस खेल के दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार हैं. विराट कोहली के नाम 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन और 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मचों में 4188 रन दर्ज हैं. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में वह अभी तक 302 मैचों में 14181 रन बना चुके हैं और उनके नाम 82 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं. कोहली अब साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में रहना चाहेंगे और उसके बाद पूरी तरह से इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे.
ये भी पढ़ें :-
Asia Cup 2025 : शुभमन गिल सहित ये 3 खिलाड़ी एशिया कप वाली टी20 टीम इंडिया से रह सकते हैं बाहर, बड़ी रिपोर्ट से सामने आए नाम
रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्यों नहीं लेना चाहिए संन्यास ? सुरेश रैना ने कहा - ड्रेसिंग रूम में इन दोनों का...
ADVERTISEMENT