दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के चलते जवाहर लाल स्टेडियम का बुरा हाल, प्रैक्टिस के लिए गए एथलीट्स को मिलीं शराब की बोतलें और ढेर सारा कूड़ा, खुद करनी पड़ी सफाई

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट हुआ जिसके बाद सुबह अभ्यास के लिए गए खिलाड़ियों को काफी ज्यादा कूड़ा और दारू की बोतलें मिली हैं.

Profile

SportsTak

jawaharlal nehru stadium after diljit dosanjh concert (pc: bhinder beant)

jawaharlal nehru stadium after diljit dosanjh concert (pc: bhinder beant)

Highlights:

दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को नुकसान पहुंचा है

स्टेडियम के भीतर दारू की बोतलें और काफी सारा कूड़ा मिला है

दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में अपना कॉन्सर्ट किया जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे. इसका आयोजन दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ जहां सभी ने दिलजीत के गानों पर खूब डांस किया. दिलजीत ने जैसे ही कॉन्सर्ट का ऐलान किया था उसके कुछ समय बाद ही टिकटों की बिक्री शुरू हो गई और कुछ समय के भीतर ही सबकुछ सोल्ड आउट हो गया. लेकिन कॉन्सर्ट में गए लोगों ने अब जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का वो हाल किया जिसे देखने के बाद सभी चौंक गए हैं. 

स्टेडियम में मिली दारू की बोतलें


दिलजीत के कॉन्सर्ट को लोगों ने खूब एंजॉय किया. लेकिन यहां रोजाना अभ्यास करने वाले खिलाड़ी जैसे ही सुबह प्रैक्टिस के लिए पहुंचे स्टेडियम का हाल देख सभी चौंक गए. स्टेडियम के भीतर कूड़े का ढेर, दारू की बोतलें पाईं गईं. ऐसे में खिलाड़ियों को अभ्यास करना था और इसके लिए उन्हें खुद ही इसकी सफाई करनी पड़ी. 

 

बता दें कि इसी स्टेडियम में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप होनी है. ऐसे में सभी खिलाड़ी इसकी तैयारी में जुटे हैं. लेकिन अब इन्हीं खिलाड़ियों को इसकी सफाई करते देखा गया. बता दें कि इस कॉन्सर्ट के लिए 35000 फैंस स्टेडियम पहुंचे थे. स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के अनुसार स्टेडियम के कुछ हिस्से ऐसे थे जो पूरी तरह गीले हो चुके थे. 

वहीं एथलीट्स जहां पर दौड़ते हैं वहां पर दारू की बोतलें पड़ी थीं. इसके अलावा एथलीट्स के कुछ सामान भी रखे हुए थे जिन्हें तोड़ दिया गया है और काफी नुकसान पहुंचा है. पूर्व यूथ गोल्ड मेडलिस्ट बेअंत सिंह ने इसका वीडियो शेयर किया है. इसी स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग के मुकाबले खेले जाने हैं. इस कॉन्सर्ट के चलते कई एथलीट्स की ट्रेनिंग रुकी.

बता दें कि सफाई कर्मियों को जब इसकी जानकारी मिली तो वो तुरंत स्टेडियम को साफ करने पहुंच गए. लेकिन उन्होंने काफी हार्ड ब्रश से सफाई की जिसके चलते मैदान को और ज्यादा नुकसान पहुंचा है. क्योंकि रनिंग ट्रैक सॉफ्ट सिंथेटिक के बनते हैं. ऐसे में कॉन्सर्ट का लोहे का सामान उठाने के लिए इसपर रिक्शॉ चलाए गए जिसके चलते उन्हें भी नुकसान पहुंचा है. कई एथलीट्स जो सुबह इस मैदान पर अभ्यास करने पहुंचे उन्होंने इसकी शिकायत की है.

ये भी पढ़ें:

पीसीबी में भूचाल, कोच के जाने के बाद अब स्टार क्रिकेटर ले सकता है रिटायरमेंट, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

IND vs AUS: भारत के होश उड़ाने को इंग्लैंड में जन्मे खिलाड़ी का डेब्यू करा सकता है ऑस्ट्रेलिया, T20 क्रिकेट का है सूरमा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share