ट्रेंडिंग

'जब कोई फिट नहीं तो उसे टीम में क्यों रखा', जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में खेले सिर्फ तीन टेस्ट तो भड़क उठे पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी, जानिये क्या कहा ?

भारत के इंग्लैंड दौरे पर धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड के चलते पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले तो मनोज तिवारी ने अब उनको सुना डाला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah of India during a net session at Emirates Old Trafford on July 21, 2025 in Manchester, England.

जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में खेले सिर्फ तीन टेस्ट

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर मनोज तिवारी ने साधा निशाना

टीम इंडिया के बीते इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड के चलते पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले. जिसके चलते बुमराह की फिटनेस पर तमाम दिग्गजों ने सवाल उठाये कि जब वो फिट नहीं थे तो उनको इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाना चाहिए था. वहीं सिराज ने पांचों टेस्ट मैच खेले और अंतिम मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाकर सीरीज भी बचाई. इस बीच बुमराह को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने कहा कि अगर वो फिट नहीं थे तो उनकी जगह किसी और को मौका देना चाहिए था.

मनोज तिवारी ने क्या कहा ?

भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने क्रिकट्रैकर से बातचीत में जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा,

देखिए, जब आपको पता है कि इंग्लैंड में कुछ चीज़ें हुई हैं, तो मुझे लगता है कि जहां तक हमारी रणनीति का सवाल है, हम मिस कर गए. सबसे पहले, मेरी राय में अगर कोई खिलाड़ी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए फिट नहीं है, तो जब आपको पहले से पता हो, तो ज़ाहिर है आपको उसे नहीं चुनना चाहिए.

मनोज तिवारी ने आगे कहा,

क्रिकेट के खेल से बड़ा कोई नहीं है और ये बात सबको पता होनी चाहिए, चाहे वह जसप्रीत बुमराह हों, विराट कोहली हों या रोहित शर्मा, या दुनिया का कोई भी व्यक्ति, मेरे लिहाज से क्रिकेट से बड़ा कोई भी नहीं है.

मनोज ने आगे कहा,

अगर टीम मैनेजमेंट या चयनकर्ता को पता है कि वह लगातार पांच टेस्ट तक नहीं टिक पाएगा, तो उसे नहीं चुना जाना चाहिए. दूसरा कारण यह है कि अगर बैकअप नहीं होता, बेंच स्ट्रेंथ नहीं होती, तो हम समझ सकते थे कि जसप्रीत बुमराह को लेना चाहिए क्योंकि आप जानते हैं कि कोई और गेंदबाज़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर कब्ज़ा करने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन भारत के पास कई शानदार गेंदबाजों का पूल है तो फिर बुमराह को नहीं लेना चाहिए था.

बुमराह ने झटके 14 विकेट

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर वह वर्कलोड के चलते पांच में तीन टेस्ट मैच खेले और टीम इंडिया को एक में भी जीत नहीं मिली. दो मैच में भारत को हार मिली तो एक मैच बेनतीजा रहा. जबकि बुमराह ने तीनों टेस्ट मैच मिलाकर कुल 120 ओवर फेंके, जिसमें उनके नाम सिर्फ 14 विकेट ही रहे. अब बुमराह एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे. एशिया कप 2025 में भारत का सामना 10 सितंबर यूएई से होगा.

ये भी पढ़ें :- 

Ashwin Retirement : अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास, CSK की जर्सी में नहीं आएंगे नजर, कहा - अब मैं दुनिया भर में...

एक गेंद में तीन छक्के उड़ाकर भी टीम को जीत नहीं दिला सके रोमारियो शेफर्ड, सेंट लूसिया ने मेहनत पर फेरा पानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share