विराट कोहली की IPL टीम की मदद करने वाले शख्स को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी नौकरी, साउथ अफ्रीका को धूल चटाने के लिए बुना जाल

श्रीलंका क्रिकेट ने नील मैकेंजी को अपना कंसल्टेंट बनाया है. मैकेंजी आरसीबी की भी आईपीएल में मदद कर चुके हैं. उनके पास अफ्रीकी जमीन पर खेलने का अनुभव है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

आरसीबी के ट्रेनिंग सेशन के दौरान नील मैकेंजी और विराट कोहली

Highlights:

नील मैकेंजी को श्रीलंका क्रिकेट ने कंसल्टेंट बनाया है

श्रीलंका क्रिकेट ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें ये पद दिया है

श्रीलंका क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के पूर्व बैटर नील मैकेंजी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी टीम की कंसल्टेंट बनाया है. श्रीलंका क्रिकेट ने कंफर्म किया है कि मैकेंजी श्रीलंकाई टीम के साथ 13 और 21 नवंबर के बीच जुड़ेंगे. साल 2009 में क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले मैकेंजी ने कई टीमों के लिए कोचिंग स्टाफ के तौर पर काम किया है. साल 2018 में 48 साल के मैकेंजी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बैटिंग कंसल्टेंट के तौर पर जुड़े थे. लेकिन साल 2020 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 

RCB का बन चुके हैं हिस्सा

साल 2023 में मैकेंजी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने अपना बैटिंग कंसल्टेंट बनाया था. इसके अलावा वो अलग अलग लीग्स में टीमों के लिए मेंटोर के तौर पर भी काम कर चुके हैं. मैकेंजी ने इसी साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में काम किया था.

अफ्रीकी कंडीशन का है अनुभव

मैकेंजी को लेकर श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने कहा कि, उनके पास अफ्रीकी कंडीशन के देखते हुए काफी ज्यादा अनुभव है. और इससे वो श्रीलंकाई खिलाड़ियों की मदद कर सकते हैं. बता दें कि श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से ओपनिंग टेस्ट खेला जाएगा जो डरबन में होगा. पहला मैच 27 नवंबर को होगा. इसके बाद 5 दिसंबर को दूसरा टेस्ट होगा. 

58 टेस्ट और 64 वनडे मुकाबले खेलने वाले मैकेंजी ने 3523 और 1688 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 26 अर्धशतक ठोके हैं. उनका टॉप स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ फरवरी में साल 2008 में आया था जब उन्होंने 226 रन की पारी खेली थी. श्रीलंका क्रिकेट की बात करें तो फिलहाल टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. टीम के कुल 60 पाइंट्स हैं. जबकि उनका पाइंट्स प्रतिशत 55.56 है. टीम ने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं.

श्रीलंका का साउथ अफ्रीका दौरा

साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका- 27 नवंबर- पहला टेस्ट- डरबन
साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका 5 दिसंबर- दूसरा टेस्ट- गखेबा

ये भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने फ्रंट पेज पर छापी विराट कोहली की तस्वीर, किसी ने पंजाबी में लिखा तो किसी ने हिंदी में की लड़ाई की बात

मुंबई के 17 साल के ओपनर को देख एमएस धोनी हुए प्रभावित, चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया बड़ा तोहफा

ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही यशस्वी जायसवाल ने भरी हुंकार, मैदान के पार मारी गेंद, बाल-बाल बचे लोग और स्कूली बच्चे
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share