देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) का रोमांच जारी है. इसका नॉकआउट यानि प्लेऑफ का मुकाबला साउथ दिल्ली और वेस्ट दिली की बीच खेला जा रहा था. तभी वेस्ट दिल्ली से बैटिंग करने वाले धाकड़ बल्लेबाज नितीश राणा का पंगा साउथ दिल्ली के स्पिनर दिग्वेश राठी से हो गया. जिसके चलते दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़े तो बाकी खिलाड़ियों ने बीच में कूद कर मामले को ठंडा किया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुआ पंगा
दरअसल, साउथ दिल्ली ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 201 रन का विशाल टोटल बनाया था. इसके जवाब में नितीश राणा जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो दिग्वेश राठी गेंद करते समय अचानक रुक गए और नितीश शॉट खेल बैठे. लेकिन राठी ने गेंद ही नहीं फेंकी और उनको चकमा देने के बाद हसंने लगे. इसके बाद अगली गेंद पर राठी आए तो नितीश राणा ने अहम समय में स्टंप्स छोड़े और राठी के साथ हल्की कहासुनी हुई. राठी ने फिर गेंद फेंकी तो नितीश राणा ने रिवर्स स्वीप शॉट से छक्का लगा दिया. जिसे राठी सहन नहीं कर सके और राणा ने भी बल्ले पर साइन करके राठी के सेलिब्रेशन वाले अंदाज से उनको चिढ़ाया. इतना सब कुछ होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई. जिससे बाकी खिलाड़ी बीच में आए और दोनों को अलग कर दिया गया.
नितीश राणा ने शतक से दिलाई जीत
वहीं मैच की बात करें तो 202 रन के लक्ष्य के जवाब में कप्तान नितीश राणा का जहां राठी से पंगा हुआ तो उनका बल्ला भी जमकर गरजा. राणा ने 55 गेंद में आठ चौके और 15 छक्के से 134 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम वेस्ट दिल्ली ने 17.1 ओवर में ही 202 रन सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर बनाकर जीत हासिल कर ली. इसके चलते दिग्वेश राठी वाली साउथ दिल्ली जहां बाहर हो गई तो राणा वाली वेस्ट दिल्ली ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली. अब उसका सामना ईस्ट दिल्ली से 30 अगस्त को होगा.
ये भी पढ़ें :-
Duleep Trophy 2025: भारत के लिए खेले बॉलिंग सितारे फेल, रणजी के रणबांकुरों ने बिखेरा जलवा, 8 रन में 5 विकेट गिरा कसा शिकंजा
6 गेंद और 10 रन की लड़ाई में श्रीलंका ने मारी बाजी, मुंबई इंडियंस में रहे बॉलर ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर सिकंदर की मेहनत पर फेरा पानी
ADVERTISEMENT