ट्रेंडिंग

नितीश राणा-दिग्वेश राठी के पंगे में फंसे पांच खिलाड़ी, मैच के दौरान हुआ बवाल तो अब मिली सजा

Nitish Rana and Digvesh Rathi : दिल्ली प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मुकाबले में नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच मैच के दौरान पंगा हो गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Nitish Rana and Digvesh Rathi

नितीश राणा और दिग्वेश राठी

Story Highlights:

नितीश राणा और राठी को मिली सजा

दिग्वेश राठी उर नितीश सहित पांच खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना

दिल्ली प्रीमियर लीग यानी डीपीएल 2025 का एलिमिनेटर साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली के बीच हुआ. इस मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच जमकर पंगा हुआ. जिसमें नितीश राणा और दिग्वेश राठी के साथ-साथ बीच बचाव करने वाले और उलझने वाले प्लेयर्स को भी दिल्ली प्रीमियर लीग के मैच आधिकारियों ने दोषी मानते हुए उन पर जुर्माना लगाया. जिसके चलते राणा और राठी सहित कुल पांच खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं.

नितीश राणा और राठी पर लगा जुर्माना

दिल्ली प्रीमियर लीग की प्रेस रिलीज के अनुसार खेल भावना के विपरीत व्यवहार के चलते दिग्वेश राठी पर अनुच्छेद 2.2 (स्तर 2) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन हेतु मैच फीस का 80% जुर्माना लगा. वहीं नितीश राणा पर अनुच्छेद 2.6 (स्तर 1) के तहत आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50% जुर्माना लगा है.

नितीश राणा और दिग्वेश राठी के अलावा अमन भारती पर अनुच्छेद 2.3 (स्तर 1) के तहत मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. जबकि इसके अलावा कृष यादव पर मैच के दौरान सामने वाली टीम के खिलाड़ियों संग गाली गलौज करने के चलते अनुच्छेद 2.3 (स्तर 2) के उल्लंघन के चलते मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. जबकि सुमित माथुर पर भी अनुच्छेद 2.5 (स्तर 1) के तहत मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है. 

नितीश राणा ने ठोका शतक

वहीं मैच की बात करें तो 202 रन के लक्ष्य के जवाब में कप्तान नितीश राणा का जहां राठी से पंगा हुआ तो उनका बल्ला भी जमकर गरजा. राणा ने 55 गेंद में आठ चौके और 15 छक्के से 134 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम वेस्ट दिल्ली ने 17.1 ओवर में ही 202 रन सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर बनाकर जीत हासिल कर ली. इसके चलते दिग्वेश राठी वाली साउथ दिल्ली जहां बाहर हो गई तो राणा वाली वेस्ट दिल्ली ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली. अब उसका सामना ईस्ट दिल्ली से 30 अगस्त को होगा.

ये भी पढ़ें :- 

'एक बिहारी सब पर भारी', वैभव सूर्यवंशी के कायल हुए मिस्टर IPL सुरेश रैना, कहा - किसी ने नहीं सोचा था कि एक खिलाड़ी गांव से...

हरभजन सिंह-श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल तक क्यों नहीं आया सामने ? हर्षा भोगले ने बताई अंदर की बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share