सात साल के लंबे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है. पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट खेला जाएगा, मगर टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी. बीते दिन ही आईसीसी ने भारत पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर चल रह विवाद को खत्म करते हुए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया. हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने के 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान के उस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिसमें पाकिस्तान को सात साल पहले चैंपियन बनाया था.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान ने सरफराज अहमद की कप्तानी में साल 2017 में खेली गई पिछली चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को 180 रन से हराया था. पाकिस्तान की उस ऐतिहासिक जीत के हीरो फखर जमां और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर थे. फखर ने 114 रन ठोके थे तो आमिर ने छह ओवर में 16 रन पर तीन विकेट लिए. आमिर ने रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली का शिकार करके भारत की हार की कहानी लिखी थी, मगर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही रिटारमेंट का ऐलान करके सभी को चौंका दिया. उन्होंने दूसरी बार रिटायरमेंट लिया.
24 घंटे में दो प्लेयर्स ने लिया संन्यास
आमिर ने जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिटायरमेंट से वापसी की थी. उनके साथ ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी वापसी की थी और अब दोनों ने ही 24 घंटे के अंदर फिर से रिटायरमेंट ले लिया. इमाद वसीम ने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया था. आमिर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल लेटर भी लिखा. उन्होंने लिखा
पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना गर्व की बात है. उन्होंने लिखा कि ये मेरे लिए मुश्किल फैसला था, लेकिन उन्हें लगा कि संन्यास लेने का यही सही समय है. आमिर ने लिखा-
सावधानीपूर्वक सोच विचार करने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मुश्किल फैसला लिया है. ऐसे फैसले कभी आसान नहीं होते, मगर जरूरी होते हैं. मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए ये सही समय है कि वो कमान संभालें और पाकिस्तान क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जाएं.
आमिर ने आगे लिखा-
पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान रहा और हमेशा रहेगा.मैं ईमानदारी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, अपनी फैमिली और दोस्तों और सबसे बढ़कर अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं.
32 साल के आमिर ने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने पाकिसतान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 मैच खेले. उन पर मैच फिक्सिंग के चलते बैन भी लगा था. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 271 विकेट है.
ये भी पढ़ें :-