उत्तर प्रदेश में जारी यूपी टी20 लीग में रिंकू सिंह का बल्ला जमकर गरजा. भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी वाली लखनऊ फालकंस के खिलाफ रिंकू सिंह ने 27 गेंद में तीन चौके और चार छक्के से 57 रन 211 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बनाए. जिससे सूर्यकुमार यादव को राहत मिली होगी और टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन के बाद एक और बल्लेबाज ने अपनी फॉर्म एशिया कप 2025 से पहले साबित कर दी है. कप्तान रिंकू की पारी से मेरठ मेवरिक्स ने सातवें मैच में चौथी जीत दर्ज की और छह टीमों की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा बना रखा है.
ADVERTISEMENT
रिंकू सिंह और शर्मा का गरजा बल्ला
मैच के दौरान रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. मेरठ के लिए सलामी बल्लेबाज स्वस्तिक चिकारा ने 31 गेंद में चार चौके और चार छक्के से 55 रन की पारी खेली. जबकि इसके बाद ऋतुराज शर्मा और रिंकू सिंह का बल्ला जमकर गरजा. ऋतुराज शर्मा ने 37 गेंद में पांच चौके और पांच छक्के से 74 रन की नाबाद पारी खेली. कप्तान रिंकू सिंह ने भी 27 गेंद में तीन चौके और चार छक्के से 57 रन बनाए. जिससे मेरठ की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट पर 233 रन बनाए.
93 रन से हारी लखनऊ
वहीं इसके जवाब में लखनऊ की टीम के बल्लेबाज 234 रन के विशाल स्कोर के दबाव में बिखर गए. लखनऊ की टीम के लिए सबसे अधिक 46 रन समीर चौधरी ही बना सके. जबकि बाकी कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. जिसके चलते लखनऊ की टीम 18.2 ओवर में ही 140 पर ढेर हो गई और उसे 93 रन की बड़ी हार झेलनी पड़ी. दूरी तरफ मेरठ की जीत से टीम इंडिया को भी राहत मिली क्योंकि उनके कप्तान रिंकू सिंह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इससे पहले रिंकू ने इस लीग में शतक भी जड़ा था. अब रिंकू यही फॉर्म लेकर एशिया कप जाना चाहेंगे और खुद को मैच विनर साबित करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
एशिया कप 2025 में संजू सैमसन नए रोल में आएंगे नजर, बैटर के मेंटोर ने दी अहम जानकारी
किसकी जिंदगी में पत्थर हूं? स्टार पेसर मोहम्मद शमी का रिटायरमेंट पर बड़ा खुलासा
ADVERTISEMENT