13 साल की उम्र वाले खिलाड़ी की अंडर 19 में खुली पोल, दो मैचों में हुए बुरी तरह फ्लॉप, सबसे कमजोर टीम ने भी कर दिया आउट

वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 एशिया कप में अब तक फ्लॉप रहे हैं. वैभव पहले पाकिस्तान और फिर जापान के खिलाफ फ्लॉप रहे. वैभव आईपीएल मेगा नीलामी में करोड़पति बने हैं.

Profile

Neeraj Singh

फील्डिंग के दौरान वैभव सूर्यवंशी

फील्डिंग के दौरान वैभव सूर्यवंशी

Highlights:

वैभव सूर्यवंशी सुर्खियों में हैं

लेकिन वैभव अंडर 19 एशिया कप में अब तक फ्लॉप रहे हैं

वैभव पाकिस्तान और जापान के खिलाफ 1 और 23 रन बनाकर आउट हो गए

भारत के अंडर 19 ओपनर वैभव सूर्यवंशी सुर्खियों में हैं. आईपीएल मेगा नीलामी में करोड़पति बनने वाले युवा क्रिकेटर को साल 2025 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने लिया है. ऐसे में ये खिलाड़ी फिलहाल टीम इंडिया के लिए अंडर 19 खेल रहा है.  लेकिन सूर्यवंशी अब तक इस टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे हैं. जापान के खिलाफ इस बल्लेबाज ने धमाकेदार शुरुआत की और 17 साल के मुंबई के बैटर आयुष म्हात्रे के साथ 65 रन की साझेदारी की. लेकिन 8वें ओवर में वो आउट हो गए. सूर्यवंशी ने यहां 23 रन की पारी खेली. वहीं इससे पहले वो पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक रन पर आउट हुए थे. 

एशिया कप में हो रहे हैं फेल

13 साल के सूर्यवंशी तगड़े बल्लेबाज हैं जो बिहार के समस्तीपुर से आते हैं. वो 8वीं के छात्र हैं. सूर्यवंशी इस दौरान इंटरनेशनल शतक ठोकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर 19 में चेन्नई में यूथ टेस्ट में 62 गेंद पर 104 रन ठोके थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने बिहार के लिए डेब्यू किया था और राजस्थान के खिलाफ 6 गेंद पर 13 रन बनाए थे.

जूनियर सर्किट में सूर्यवंशी को अभी भी अहम पारी खेलने की जरूरत है. सूर्यवंशी की औसत 5 मैचों में 10 की है और उनका बेस्ट स्कोर 41 का है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ रणजी में पिछले साल 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. वो टूर्नानेंट इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी थे. सूर्यवंशी ने बिहार के लिए वीनू मांकड़ भी खेला है जहां उन्होंने 5 मैचों में 400 रन बनाए हैं. अंडर 19 एशिया कप में अब इस खिलाड़ी को तीसरे मुकाबले में यूएई के खिलाफ रन बनाने होंगे. 

ब्रायन लारा हैं रोल मॉडल

वैभव सूर्यवंशी से जब उनके आदर्श खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का नाम लेते हुए कहा, ब्रायन लारा मेरे आदर्श हैं और मैं उनकी तरह खेलने की कोशिश करता हूं, बाकी मैं अपने पास मौजूद सभी टैलेंटड खिलाड़ियों के साथ स्वाभाविक खेलने की कोशिश करता हूं और मैं इस पर काम करना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें :- 

जसप्रीत बुमराह के खौफ के कारण स्‍टीव स्मिथ ने नेट सेशन में ये क्‍या किया? एडिलेड टेस्‍ट से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज पर बड़ी खबर

23.75 करोड़ वाले वेंकटेश अय्यर नहीं, बल्कि 1.5 करोड़ का खिलाड़ी बनेगा कोलकाता नाइट राइडर्स का नया कप्‍तान!

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में दरार पर एडिलेड टेस्‍ट से पहले ट्रेविस हेड का बड़ा बयान, कहा- हमारे सामने कुछ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share