भारत के आगामी 2025-26 घरेलू क्रिकेट सीजन का आगाज दलीप ट्रॉफी के साथ हुआ. जिसमें सेन्ट्रल जोंन से खेलने वाले विदर्भ के बल्लेबाज दानिश मालेवार ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. दानिश ने दलीप ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए पहली ही पारी में दोहरा शतक ठोका. जिससे दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ने वाले दानिश पहले बल्लेबाज बने. इसके बाद से चारों तरफ चर्चा जारी है कि आखिर दानिश मालेवार हैं कौन और उन्होंने कैसे अपनी पहचान बनाई.
ADVERTISEMENT
दानिश मालेवार कौन है ?
21 साल के दानिश मालेवार की बात करें तो उनका जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ. लेकिन दानिश ने महाराष्ट्र की बजाए घरेलू क्रिकेट विदर्भ की टीम से खेलना चुना. दानिश ने साल 2024-25 के घरेलू क्रिकेट सीजन में विदर्भ के लिए डेब्यू किया और पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलते हुए रनों का अंबार लगा दिया. दानिश ने पहले रणजी सीजन के नौ फर्स्ट क्लास मैचों में 52.20 की धमाकेदार औसत से 783 रन बनाए और उन्होंने रणजी फाइनल में 153 रन की पारी खेलकर ना सिर्फ नाम बनाया बल्कि विदर्भ को रणजी चैंपियन भी बनाया. रणजी ट्रॉफी जीतने के बाद से ही दानिश का नाम घरेलू क्रिकेट में छा चुका था.
रणजी जीतने का मिला ईनाम
रणजी में धमाल करने के बाद सेलेक्टर्स ने उनको सेन्ट्रल जोंन की टीम में मौका दिया. दलीप ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए दानिश ने निराश नहीं किया और उन्होंने 222 गेंद में 36 चौके व एक छक्के से 203 रन की पारी खेली जबकि रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन गए. दानिश के अलावा उनकी टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने भी 125 रन की पारी खेली. जिससे सेन्ट्रल जोंन ने चार विकेट पर 532 रन बनाकार पहली पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक नॉर्थ ईस्ट जोंन ने बिना विकेट गंवाए 17 रन बना लिए थे. जबकि दानिश की बात करें तो उनकी तुलना अभी से चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ जैसे रेड बॉल के दिग्गजों से की जाने लगी है. दानिश अब अपने प्रदर्शन के दमपर बहुत जल्द इंडिया ए और फिर टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे. क्योंकि रोहित, कोहली और पुजारा के जाने से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में अभी भी बल्लेबाजों के लिए रास्ते खुले हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-
राजस्थान रॉयल्स वाली फ्रेंचाइज टीम ने पाकिस्तान के रिजवान का उड़ाया मजाक, बॉलीवुड का लगाया गाना, देखें Video
चेतेश्वर पुजारा ने अपने रिटायरमेंट का कैसे बनाया प्लान और किससे की बात? अब राज खोलते हुए कहा - इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान...
ADVERTISEMENT