ट्रेंडिंग

Hockey Asia Cup 2025: भारत चौथी बार बना एशिया कप विजेता, 8 साल बाद जीता खिताब, डिफेंडिंग चैंपियन कोरिया को 4-1 से रौंदा

भारतीय हॉकी टीम ने अजेय रहते हुए हॉकी एशिया कप 2025 का खिताब जीता. भारत ने दूसरी बार घर पर यह खिताब जीता है. इससे पहले 2007 में ऐसी सफलता मिली थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Indian men hockey team

Story Highlights:

भारत ने 2017 के बाद एशिया कप हॉकी जीता है.

भारत ने अपने आखिरी तीन मैच में 15 गोल किए.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 जीत लिया. उसने फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन कोरिया को 4-1 से मात दी. भारत ने चौथी बार एशिया कप हॉकी का खिताब जीता है. इस सफलता के जरिए उसने 2026 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया. यह टूर्नामेंट बेल्जियम-नीदरलैंड्स में होना है. भारत ने आठ साल बाद एशिया कप विजेता बनने का गौरव हासिल किया. इससे पहले आखिरी बार उसने 2017 में खिताब जीता था. भारत ने दूसरी बार घर पर एशिया कप जीता. इससे पहले ऐसा 2007 में किया था.

Duleep Trophy में फेल हुए जाने-माने चेहरे, टेस्ट की टीम इंडिया में खेलने का सपना देख रहे खिलाड़ियों ने लूटी महफिल

भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह और अमित रोहिदास ने गोल किए. दिलप्रीत ने दो गोल किए. कोरिया की तरफ से इकलौता गोल डेन सोन ने किया. भारत की जीत का अंतर बड़ा हो सकता था. लेकिन जुगराज सिंह पेनल्टी स्ट्रोक गंवा बैठे. कोरिया एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है. उसने पांच बार खिताब जीता. लेकिन 2025 के एडिशन के फाइनल में भारत के आगे उनकी एक न चली. 


भारतीय पुरुषों का एशिया में दबदबा

 

इतिहास में पहली बार भारतीय पुरुषों का हॉकी में एशिया में दबदबा स्थापित हो गया. वर्तमान में भारत जूनियर एशिया कप, सीनियर एशिया कप, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी और एशियन गेम्स विजेता है. भारत ने इससे पहले 2003, 2007 और 2017 में एशिया कप जीता था. दक्षिण कोरिया ने 1994, 1999, 2009, 2013 और 2022 में खिताब जीता है.

भारत अजेय रहते हुए बना एशिया कप विजेता

 

हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए खिताब जीता. उसने अपने सभी पूल मैच जीते. फिर सुपर4 में एक तीन में से दो मुकाबले जीते. एक मैच कोरिया के साथ ड्रॉ खेला था. भारत ने अपने आखिरी तीन मैचों में 15 गोल किए और इस दौरान महज दो गोल खाए. भारत की ओर से अभिषेक और सुखजीत सिंह छह-छह गोल के साथ इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोरर रहे.

मलेशिया ने चीन को 4-1 से हराते हुए तीसरा स्थान हासिल किया. उसकी तरफ से अखिमुल्लाह अनुआर ने 36वें व 50वें मिनट और नूरसियाफिक सुमांत्री व सैयद चोलन ने एक-एक गोल किया. चीन की तरफ से जीशेंग गाओ ने 54वें ओवर में गोल दागा.

श्रीलंका ने एशिया कप से पहले विरोधियों के लिए बजाई खतरे की घंटी, 14 गेंद पहले चेज किया 191 का लक्ष्य, जिम्बाब्वे को 8 विकेट से पीटा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share