भारत ने दूसरे टेस्‍ट में जर्मनी को 5-3 से हराने के बावजूद कैसे गंवाई दो मैचों की सीरीज?

दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में भारत और जर्मनी दोनों ने एक- एक मैच जीते. इस कारण सीरीज का फैसला शूटआउट में किया गया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

मैच के बाद टीम इंडिया

Highlights:

भारत ने दूसरे टेस्‍ट में जर्मनी को हराया

सीरीज के विजेता का फैसला शूटआउट से किया गया

भारत ने पहला टेस्‍ट गंवाने के बाद जर्मनी के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में जोरदार वापसी की और वर्ल्‍ड चैंपियन‍ जर्मनी को 5-3  से हरा दिया. इसके बावजूद भारतीय टीम सीरीज हार गई. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर 11 साल बाद इंटरनेशनल हॉकी की वापसी के साथ भारत को बीते दिन पहले टेस्ट में 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. पहले मुकाबले में भारत ने काफी गलतियां की, मगर दूसरे टेस्‍ट में टीम ने अपने खेल में सुधार किया और जर्मनी को चौंका दिया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह के दो- दो गोल की मदद से भारत ने जर्मनी को हराया, लेकिन दो मैचों की सीरीज शूटआउट में 1- 3 से गंवा दी. 

दूसरे टेस्ट में जर्मनी के लिये एलियान माजकूर ( 7वां और 57वां मिनट ) ने दो और हेनरिक मर्टजेंस ने 60वें मिनट में एक गोल किया. भारत ने दूसरे हाफ में सुखजीत सिंह ( 34वां और 48वां मिनट) , कप्तान हरमनप्रीत सिंह (42वां और 43वां ) और अभिषेक (45वां मिनट ) के गोलों के दम पर जीत दर्ज की.  शूटआउट में भारत को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के एक- एक मैच जीतने के कारण सीरीज का फैसला शूटआउट में किया गया. शूटआउट में हरमनप्रीत, अभिषेक, मोहम्मद राहील के निशाने चूके, जबकि भारतीय टीम में डेब्‍यू करने वाले आदित्य अर्जुन लालगे ने गोल दागा. भारत के गोलकीपर कृशन बहादुर पाठक ने दो गोल बचाये, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. 

आक्रामक शुरुआत के बावजूद पहले हाफ में नही खुला खाता

भारत ने दूसरे टेस्‍ट में आक्रामक रवैया अपनाया और शुरुआती मिनटों में कई मौके बना दिए, लेकिन जर्मन डिफेंस को नहीं भेद सके. जर्मनी ने सातवें मिनट में एलियान के गोल के दम पर बढ़त बना ली. पहले हाफ में भारत ने कई मौके गंवाए, मगर टीम खाता तक नहीं खोल पाई. दूसरे हाफ के पहले चार मिनट में ही भारत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए तीन पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन खाता नहीं खुल सका. 

एक मिनट के भीतर हरमनप्रीत के किए दो गोल

हरमनप्रीत ने एक मिनट के भीतर दो पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील करके भारत को बढ़त दिलाई. सुखजीत ने 34वें मिनट में गोल दागा और अभिषेक ने भारत के लिये चौथा गोल किया. वहीं सुखजीत ने 48वें मिनट में लंबे पास पर जर्मन गोलकीपर को छकाते हुए डाइव लगाकर रिवर्स हिट पर गोल दागा. जर्मनी को 54वें मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया. हूटर से तीन मिनट पहले हालांकि जर्मनी ने एलियान के गोल के दम पर अंतर को कम किया. 

ये भी पढ़ें:

वॉशिंगटन सुंदर ने पुणे टेस्ट में 7 विकेट लेने के बाद ऐसा बयान दे दिया जो गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को खुश कर देगा

IND vs NZ 1st day stumps: रोहित शर्मा जीरो पर आउट, भारत 243 रन पीछे, दूसरे दिन गिल-यशस्वी को इस खिलाड़ी से बचना होगा

तमिलनाडु के दो लड़कों ने रचा इतिहास, भारत के लिए पहली बार ऑफ स्पिनर्स ने लिए टेस्ट पारी के सभी 10 विकेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share