Sultan Johor Cup 2023: भारत ने मारी बाजी, पाकिस्‍तान को मिली दिल तोड़ने वाली हार

 हाईवोल्‍टेज मैच में भारत और पाकिस्‍तान के बीच कांटे की टक्‍कर चली. स्‍कोर बराबर रहने के बाद शूट आउट में भारत ने पाकिस्‍तान पर बाजी मार ली. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

भारत की पाकिस्‍तान पर जीत

भारत की पाकिस्‍तान पर जीत

Story Highlights:

भारत की पाकिस्‍तान पर जीत

शूट आउट में पाकिस्‍तान पर फतह

भारत ने सुल्‍तान जोहोर कप (sultan johor cup 2023) में बाजी मार ली है. ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में पाकिस्‍तान को दिल तोड़ने वाली हार मिली. हाईवोल्‍टेज मैच में दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर चली. स्‍कोर बराबर रहने के बाद शूट आउट में भारत ने  6-5  से बाजी मार ली. दोनों के बीच स्‍कोर 3-3 से बराबर रहा था. मैदान पर काफी टेंशन बढ़ गई थी. शूट आउट में दोनों में से किसी ने हार नहीं मारी. शूट आउट में एक समय स्‍कोर 5-5 से बराबर था,  मगर फिर भारत की जूनियर टीम ने बढ़त बनाने के साथ ब्रॉन्‍ज मेडल मैच भी जीत लिया. पाकिस्‍तान की टीम आंखों के आंसू के साथ मैदान से बाहर  गई.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

पहले हाफ में सिर्फ एक ही गोल हुआ, जो भारत के अरुण ने  11वें मिनट में दागा था, मगर दूसरे हाफ में तो गोल की बारिश हो गई. दूसरे हाफ में भारत ने 2 और पाकिस्‍तान ने 3 गोल किए. भारत के लिए 42वें मिनट में पूवन्ना और 52वें मिनट में उत्‍तम ने गोल किया. जबकि पाकिस्‍तान की तरफ से खान ने 33वें,  कय्यूम  ने 50वें और शाहिद  ने 57वें मिनट में गोल किया. तीन बार की चैंपियन भारत की जूनियर हॉकी टीम इस बार ब्रॉन्‍ज से ही संतोष करना पड़ा. सेमीफाइनल में उसे दुनिया की नंबर 2 टीम जर्मनी के हाथों 3-6 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे फाइनल में पहुंचने  का उसका सपना चकनाचूर हो गया था. 

 

 


 

भारत और पाकिस्तान का प्रदर्शन
 

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के सफर की बात करें  तो पूल बी में दोनों टीम 7-7 पॉइंट्स के साथ टॉप 2 में रही थी. दोनों ने ग्रुप स्‍तर पर 3 में से 2-2 मैच जीते और एक-एक ड्रॉ खेला था. हालांकि गोल डिफेंरस के कारण भारत ग्रुप में टॉप पर रहा, जबकि पाकिस्‍तान की टीम दूसरे स्‍थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी. जहां दोनों ने ही अपने अपने मुकाबले गंवा दिए. ग्रुप में जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थी तो वो मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा था. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share