फुटबॉलर बना तेज गेंदबाज, क्रिकेट मैदान पर दिखा अजीब नजारा, अग्रेंज फैंस बोले- लॉर्ड्स टेस्ट के लिए फ्री हो क्या

इंग्लिश फुटबॉलर सीन लॉन्गस्टाफ को गेंदबाजी करते देखा गया. लॉन्गस्टाफ ने इस दौरान विकेट भी लिया. ऐसे में इंग्लैंड के फैंस ने इस गेंदबाज को लेकर कह रहे हैं कि आप अगर फ्री हैं तो लॉर्ड्स टेस्ट में खेल लो.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

क्रिकेट खेलते हुए सीन लॉन्गस्टाफ

Story Highlights:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है

इस वीडियो में फुटबॉलर को गेंदबाजी करते देखा गया

न्यूकैसल यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मिड फील्डर सीन लॉन्गस्टाफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सीन एक फुटबॉलर हैं. लेकिन क्रिकेट मैदान पर उन्हें क्रिकेट खेलते देखा गया. वो टाइनीमाउथ क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे थे और इस दौरान उन्हें मीडियम पेस गेंदबाजी करते देखा गया. ये फुटबॉलर व्हाइट्स में दिख रहा था. ऐसे में उन्हें बैटर को lbw भी आउट कर दिया. उनके विकेट लेते ही उनकी टीम जश्न मनाने लगी. अंत में उनकी टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही. 

'हम उसे देखकर तंग आ चुके हैं', क्या इंग्लैंड के कोच को पसंद नहीं आई शुभमन गिल की पारी? बोले- किसी ने भी...

फुटबॉलर बना पेसर

टीसीसी ने आसानी से मैच जीत लिया. टीम ने पहली पारी में 210 रन नबाए लेकिन फेलिंग सीसी सिर्फ 71 रन पर आउट हो गई. लॉन्गस्टाफ को टीसीसी की वेबसाइट ने गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल किया है. उनके रिकॉर्ड के अनुसार उन्होंने इस सीजन में पहले 11 मैचों में सिर्फ 4 खेले हैं. ऐसे में इस गेंदबाज का प्रदर्शन देखने के बाद इंग्लैंड के फैंस ये तुरंत सोशल मीडिया पर ये गुहार लगाने लगे कि आप इंग्लैंड की ओर से खेल लो. और क्या आप लॉर्ड्स टेस्ट के लिए फ्री हो.

27 साल के ये गेंदबाज अंग्रेज फुटबॉलर है. ऐसे में फिलहाल इस खिलाड़ी की मार्केट वैल्यू 200 करोड़ के आसपास है. वो न्यूकैसल यूथ टीमों के साथ साल 2015-16 से हैं. इस खिलाड़ी ने 171 प्रीमियर लीग मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 10 गोल और 9 असिस्ट

बता दें कि इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में संघर्ष कर रही है. टीम की बॉलिंग अटैक ज्यादा खास नहीं कर पाई. पाटा पिच पर भारत ने काफी रन बनाए.भमन गिल की अगुआई में भारत एजबेस्टन में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करने से सिर्फ सात विकेट दूर है. दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन की जरूरत है, जबकि टीम इंडिया को सात विकेट की दरकार है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 427 रन पर पारी घोषित कर इंग्‍लैंड के सामने 608 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. इसके बाद चौथे दिन स्टंप्स से पहले इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. जैक क्रॉली जीरो पर आउट हो गए, बेन डकेट भी टिक नहीं पाए और सबसे बड़ा झटका तब लगा जब जो रूट आउट हो गए. मोहम्‍मद सिराज और आकाश दीप मिलकर भारत को ऐतिहासिक जीत के करीब लेकर जा रहे हैं.

'तुमने कितनी तेज शतक जड़ा है?', ऋषभ पंत से लाइव मैच में हैरी ब्रूक ने पूछा ये सवाल तो मिला करारा जवाब, उप कप्तान ने कहा - मैं लालची नहीं जो...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share