'आप भारतीय क्रिकेट का भविष्‍य है', यशस्‍वी जायसवाल ने अपने ब्‍लाइंड फैन की पूरी की मुराद, बताया मुलाकात के वक्‍त क्‍यों थे नर्वस, Video

India vs England Series 2025: यशस्‍वी जायसवाल के 12 साल के फैन ने लीड्स में भी उनसे मिलने की इच्‍छा जताई थी, जो बर्मिंघम में पूरी हुई.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

यशस्‍वी जायसवाल और रवि

Story Highlights:

एजबेस्‍टन टेस्‍ट के दौरान यशस्‍वी जायसवाल ने अपने फैन को गिफ्ट दिया.

जायसवाल अपने फैन से मिलने के वक्‍त नर्वस थे.

England vs India 2025 Series: भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्‍टन में चल रहे दूसरे टेस्‍ट के दौरान यशस्‍वी जायसवाल ने अपने ब्‍लाइंड फैन की मुराद पूरी कर दी. जायसवाल ने शनिवार को एजबेस्टन में 12 साल के अपने फैन रवि से मुलाकात की, जो क्रिकेट के जबरा फैन हैं. रवि ने पहले हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान भी जायसवाल से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, जो आखिरकार बर्मिंघम में पूरी हुई. जायसवाल और रवि दोनों के लिए यह मुलाकात काफी यादगार थी. 

Ind vs Eng Day 5 Edgbaston Weather: एजबेस्टन में भारत की पहली टेस्ट जीत की उम्‍मीदों पर क्या बारिश फेर देगी पानी? जानें वेदर अपडेट

बीसीसीआई ने इस मुलाकात का दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा है. 

12 साल के रवि से मिलिए, वह ब्‍लाइंड हैं, मगर क्रिकेट के शौकीन हैं. उनकी एक इच्छा थी कि यशस्वी जायसवाल से मिलना और आज सुबह एजबेस्टन में उसकी इच्छा पूरी हो गई.

इस वीडियो में जायसवाल गर्मजोशी से रवि से मिलते हुए नजर आए. उन्‍होंने कहा-

मैं आपसे मिलकर वाकई बहुत उत्साहित था. मुझे नहीं पता कि मैं क्यों नर्वस हूं.

 

इसके बाद जायसवाल ने रवि को इस मुलाकात के यादगार के तौर पर अपना मैच बैट गिफ्ट में दिया. उन्‍होंने कहा-

मुझे लगता है कि मेरे पास आपके लिए एक तोहफा है - मेरा बैट. मैं चाहूंगा कि आप इसे मेरी याद के तौर पर रखें.

रवि ने जायसवाल को शुक्रिया कहते हुए कहा- 
 

मैं आपका बल्ला पाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, क्योंकि आप एक शानदार क्रिकेटर हैं. मुझे लगता है कि आप भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं.

 

 

रवि ने खेल और खिलाड़ियों के बारे में अपनी जानकारी से जायसवाल को प्रभावित किया, जिसमें स्पिनर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का जिक्र भी शामिल था. जायसवाल ने कहा- 

आपके पास बहुत सारी जानकारी है. आप वास्तव में क्रिकेट में रुचि रखते है.

दिन की शुरुआत में रवि ने इंग्लैंड के स्टार जो रूट से भी मुलाकात की, जिन्‍होंने उन्‍हें ऑटोग्राफ वाली जर्सी और ग्लव्‍स गिफ्ट में दिए.

'ये लीड्स वाला विकेट नहीं है, तू नॉर्मल...', कप्तान शुभमन गिल की सलाह से सिराज ने कैसे जैक क्रॉली का किया शिकार, Video से मास्टरप्लान आया सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share