IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ क्यों खेलना चाहिए चौथा टेस्ट? पूर्व विकेटकीपर ने बताई असली वजह

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाना है और इसमें बुमराह के खेलने पर दीप दास गुप्ता ने बड़ी बात कही.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

लॉर्ड्स में पांच विकेट हॉल लेने के बाद बुमराह

Story Highlights:

IND vs ENG : लॉर्ड्स में टीम इंडिया को मिली हार

IND vs ENG : 23 जुलाई से शुरू होगा चौथा टेस्ट मैच

IND vs ENG : टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड दौरे से पहले ही हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ़ कर दिया था कि वह तीन से चार टेस्ट खेल सकते हैं और उनके वर्कलोड को धयान में रखा जाएगा. इसके तहत बुमराह ने लीड्स टेस्ट में करीब 44 ओवर का स्पेल दोनों पारी मिलाकर फेंका तो दूसरे एजबेस्टन टेस्ट से बाहर रहे. अब बुमराह के लॉर्ड्स टेस्ट खेलने के बाद उनके चौथे मैनचेस्टर टेस्ट ने नहीं खेलने की बात ने तूल पकड़ रखा है. जिस पर भारत के पूर्व विकेकीपर बल्लेबाज दीप दास गुप्ता ने बड़ा बयान दिया.

बुमराह के पास रिकवरी के लिए पर्याप्त समय

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दास गुप्ता ने जसप्रीत बुमराह के मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने को लेकर कहा,

मैने कई बातें सुनी कि बुमराह को पहले, तीसरे और पांचवें टेस्ट में खिलाने का प्लान था. लेकिन अब भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है तो चौथा टेस्ट मैच काफी अहम हो चला है. आप जरूर चाहेंगे कि करो या मरो के मैच में दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज खेले.

वहीं लॉर्ड्स टेस्ट मैच 14 जुलाई को समाप्त हो चुका है तो अब चौथा टेस्ट मैच करीब आठ दिन के गैप के बाद 23 जुलाई से खेला जाना है. इस गैप को लेकर दीप दास गुप्ता ने आगे कहा,

देखिये तीसरे टेस्ट से चौथे टेस्ट मैच के बीच काफी बड़ा गैप है और मेरे ख्याल से बुमराह की रिकवरी के लिए ये काफी पर्याप्त समय है. इसलिए उनको चौथे टेस्ट मैच में होना चाहिए.

12 विकेट ले चुके हैं बुमराह

वहीं जसप्रीत बुमराह की बात करें तो अभी तक सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में में से उन्होंने दो में गेंदबाजी करते हुए दोनों मैचों में पांच-पांच विकेट हॉल लिया. जिससे उनके नाम चार पारियों में कुल 12 विकेट दर्ज हैं. अब बुमराह मैनचेस्टर में धमाल मचाकर टीम इंडिया को सीरीज का दूसरा टेस्ट जिताना चाहेंगे. जिससे सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ सके.

ये भी पढ़ें :- 

T20 : न्यूजीलैंड के पूर्व भाला फेंक खिलाड़ी का गरजा बल्ला, 75 रन की पारी से मचाई तबाही, साउथ अफ्रीका को मिली 21 रन से हार

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद केएल राहुल का दर्द आया बाहर, कहा - ऐसे मैच आपका कैरेक्टर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share