भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लॉर्ड्स टेस्ट में खराब प्रदर्शन का बड़ा नुकसान हो गया है. आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में वह तीन स्थान फिसल गए हैं. वहीं जो रूट एक बार फिर दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. जो रूट ने भारत के खिलाफ 10 से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए 104 और 40 रन की पारी खेली और बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर फिर से पहुंच गए. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 888 रेटिंग अंक हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद बेन स्टोक्स की टीम को तगड़ा झटका, इंग्लैंड के WTC में कटे दो अंक, फाइन भी लगा
पिछले हफ्ते दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बनने वाले रूट के इंग्लैंड टीम के साथी हैरी ब्रूक लॉर्ड्स टेस्ट की दो पारियों में सिर्फ़ 11 और 23 रन ही बना पाए और बल्ले से अपने फ्लॉप प्रदर्शन के चलते दो स्थान गिरकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. 26 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के 862 रेटिंग अंक हैं.
गिल को तीन स्थान का नुकसान
वहीं गिल तीन स्थान फिसलकर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. लॉर्ड्स की दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने कुल 22 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 5वें पोजीशन पर पहुंच गए हैं. जायसवाल लॉर्ड्स टेस्ट में कुल 13 रन बना पाए थे. वहीं ऋषभ पंत भी एक पायदान के नुकसान के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (816) भी वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में कम स्कोर वाले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद टॉप 10 में एक स्थान ऊपर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की जीत में स्मिथ ने 48 रन बनाए, जबकि उनके साथी कैमरन ग्रीन 46 और 42 रन के स्कोर की बदौलत 16 स्थान की छलांग लगाकर 29वें (619) स्थान पर पहुंच गए.
राहुल द्रविड़ के बेटे समित को नहीं मिला कोई खरीददार, टी20 लीग के ऑक्शन में रहे अनसोल्ड
ADVERTISEMENT