महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2025 के ऑक्शन में देवदत्त पडिक्कल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें लेने के लिए फ्रेंचाइज में टक्कर दिखी. इसमें हुबली टाइगर्स ने बाजी मारी और देवदत्त पडिक्कल को 13.20 लाख रुपये में लिया. यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहा था. पडिक्कल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा. उन्हें लेने के लिए इस वजह से भी फ्रेंचाइज में होड़ मच गई. महाराजा ट्रॉफी 11 अगस्त से 27 अगस्त के बीच खेली जानी है.
ADVERTISEMENT
पडिक्कल के बाद अभिनव मनोहर और मनीष पांडे पर सर्वाधिक बोली लगी. दोनों को 12.20 लाख रुपये मिले. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल मनोहर को हुबली ने ही लिया तो कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा मनीष को मैसुरु वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा. गेंदबाजों में शिवमोग्गा लॉयंस ने विदवत कवरप्पा के लिए सर्वाधिक पैसे खर्च किए. उन्हें 10.80 लाख रुपये में लिया गया. वहीं बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने तेज गेंदबाज विद्याधर पाटिल को 8.30 लाख रुपये में लिया.
शिवमोग्गा ने उभरते हुए बल्लेबाज अनीश्वर गौतम को 8.20 लाख रुपये में लिया. साथ ही अनिरुद्ध जोशी (3.60 लाख) और लेग स्पिनर दीपक देवाडिगा (1.20 लाख) को भी जोड़ा. वहीं मंगलुरु ड्रेगन्स ने श्रेयस गोपाल के लिए 8.60 लाख रुपये खर्च किए. उसने मेलु क्रांति कुमार के लिए 5.60 लाख रुपये दिए. बॉलिंग में रोनित मोरे (3.40 लाख), अभिषेक प्रभाकर (3.07 लाख) और शरत बीआर (2.20 लाख) को लिया. मैसुरु फ्रेंचाइज ने ऑलराउंडर्स पर जोर दिया. इसके तहत उसने के गौतम को 4.40 लाख रुपये और यशोपवर्धन परंतप को दो लाख रुपये में लिया.
बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने स्पिन डिपार्टमेंट पर जोर दिया. उसने रोहन नवीन के लिए 4.25 लाख रुपये खर्च किए तो 16 साल के युवा माधव प्रकाश बजाज को 3.15 लाख रुपये में खरीदा. हुबली ने पडिक्कल और मनोहर के साथ ही मोहम्मद ताहा को 4.60 लाख रुपये में लेते हुए बैटिंग को मजबूत किया. साथ ही समर्थ नागराज के रूप में एक युवा तेज गेंदबाज को भी जोड़ा.
गुलबर्गा ने ऑक्शन के आखिरी चरण में पिछले सीजन के सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज लवीश कौशल को 7.75 लाख रुपये में लिया तो निकिन जोस को एक लाख रुपये में जोड़ा.
ADVERTISEMENT