करुण नायर या फिर साई सुदर्शन नहीं बल्कि सौरव गांगुली बंगाल के इस बैटर को टीम इंडिया में लाना चाहते हैं नंबर 3 पर

सौरव गांगुली ने टीम इंडिया में नंबर 3 पोजिशन को लेकर अभिमन्यु ईश्वरन का सपोर्ट किया है और कहा है कि मुझे पूरा भरोसा है कि वो इस नंबर पर खेल सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अभिमन्यु ईश्वरन और सौरव गांगुली

Story Highlights:

सौरव गांगुली ने अभिमन्यु ईश्वरन का सपोर्ट किया है

गांगुली ने कहा कि ईश्वरन को नंबर 3 पर मौका मिल सकता है

भारत ने हाल ही में इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से ड्रॉ खेला. यह शुभमन गिल और उनकी युवा भारतीय टीम के लिए टेस्ट कप्तान के रूप में एक शानदार शुरुआत थी, खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद. हालांकि बल्लेबाजी क्रम ज्यादातर मजबूत दिखा, लेकिन नंबर 3 की पोजीशन भारत के लिए चिंता का विषय रही. इस सीरीज में करुण नायर और साई सुदर्शन को आजमाया गया, लेकिन दोनों ही ज्यादा रन बनाने में नाकाम रहे. कुछ खबरों के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को इस भूमिका के लिए चुना जा सकता है. हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का इस बारे में कुछ और ही विचार है.

'तुम टीम में हो तो मैच चुनकर नहीं खेल सकते', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जसप्रीत बुमराह को लगाई फटकार, वर्कलोड से जुड़ा है मामला

बंगाल के बैटर को सपोर्ट में उतरे गांगुली

अभिमन्यु ईश्वरन इस समय भारतीय क्रिकेट में मौके की तलाश में हैं. उन्हें 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज, 2024/25 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए बुलाया गया, लेकिन अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. कोलकाता में एक इवेंट के दौरान बातचीत में गांगुली ने कहा कि अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट में नंबर 3 की पोजीशन पर आजमाया जा सकता है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में यह एकमात्र जगह थी जो कमजोर दिखी.

गांगुली ने आगे कहा कि, "उनके पास उम्र का फायदा है. मुझे अब भी यकीन है कि उन्हें मौका मिलेगा. मेरे ख्याल से यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं. सिर्फ नंबर 3 की पोजीशन ही थोड़ी कमजोर दिखी. शायद ईश्वरन को वहां आजमाया जा सकता है.''

'मेरा बेटा 4 साल से इंतजार कर रहा है'

बता दें कि हाल ही में अभिमन्यु ईश्वरन के पिता रंगनाथ ने दावा किया कि गौतम गंभीर ने उनके बेटे को भरोसा दिलाया था कि उसे टीम में चुना जाएगा. फिर भी, उसे अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला. ईश्वरन के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, "गौतम गंभीर ने मेरे बेटे से बात करते हुए कहा था कि तुम सही काम कर रहे हो, तुम्हें मौका मिलेगा, और तुम्हें लंबा मौका दिया जाएगा. मैं तुम्हें एक-दो मैचों के बाद बाहर नहीं करूंगा. मैं तुम्हें पूरा मौका दूंगा. मेरे बेटे ने मुझे यही बताया. पूरी कोचिंग टीम ने उसे भरोसा दिलाया कि उसे उसका हक मिलेगा, उसे लंबा मौका मिलेगा. मैं बस इतना ही कह सकता हूं. मेरा बेटा 4 साल से इंतजार कर रहा है, उसने 23 साल की मेहनत की है.''

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share