बड़ी खबर: एशिया कप 2025 के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, खेल मंत्रालय ने लगाई मुहर, ओलिंपिक का है खतरा

पाकिस्तान हॉकी टीम भारत आएगी और इसपर खुद खेल मंत्रालय ने मुहर लगाई है. पाकिस्तान की टीम एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप के लिए

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हॉकी मै भारत- पाकिस्तान की टक्कर

Story Highlights:

पाकिस्तान हॉकी टीम भारत आ रही है

एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप के लिए टीम आ रही है

हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन अगस्त में होने वाला है. ऐसे में पाकिस्तान हॉकी टीम भारत आ रही है. इसके अलावा जूनियर वर्ल्ड कप नवंबर में होगा और इसके लिए भी भारत सरकार ने पाकिस्तान हॉकी टीम को हरी झंडी दिखा दी है. इससे पहले कहा जा रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की टीम को किसी भी तरह से भारत में एंट्री नहीं मिलेगी. लेकिन अब खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान टीम को भारत आने से नहीं रोक सकते हैं.

इशान किशन ने काउंटी में की इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर की कॉपी, 6 गेंदों में अलग अलग एक्शन से डाली गेंद, VIDEO

पाकिस्तान को भारत आने से नहीं रोका जा सकता

खेल मंत्रालय के सूत्रों ने स्पोर्ट्स तक को कंफर्म किया है कि पाकिस्तान टीम को ग्रीन सिग्नल दे दिया है. पिछले दो महीने से हॉकी इंडिया तैयारियों में लगी हुई है. सूत्रों ने साफ कहा है कि ऐसा होना ही था क्योंकि अगर भारत पाकिस्तान को देश आने से रोकता तो फिर उसपर ओलिंपिक होस्ट करने का खतरा मंडराने लगता. भारत यहां ओलिंपिक 2036 और कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन करना चाहता है. लेकिन इसके लिए भारत को बिडिंग जीतनी होगी.

बता दें कि हॉकी ही नहीं बल्कि एथलेटिक्स, शूटिंग जैसे बड़े टूर्नामेंट्स भी साल 2025 में होने वाले हैं. ऐसे में अगर पाकिस्तान टीम क्वालीफाई करती है तो इन खेलों में उनके एथलीट्स भारत आ सकते हैं. भारत यहां वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर का भी आयोजन कर रहा है जो भुवनेश्वर में अगस्त में होगा. वहीं इसी साल सितंबर में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप भी होने वाला है.

क्रिकेट में हुआ था हाइब्रिड मॉडल

भारतीय टीम इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई थी. इसके बाद बीसीसीआई ने इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करने का प्लान बनाया. ऐसे में भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे. इसके बाद पाकिस्तान ने भी ये साफ कर दिया था कि भारत में जो भी क्रिकेट का टूर्नामेंट खेला जाएगा उसके लिए पाकिस्तान की टीम भी भारत नहीं जाएगी और सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. हालांकि एशिया कप को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share