आईसीसी खिताब नहीं बल्कि इस एक चीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं स्टीव स्मिथ, कहा- मेरा बचपन का सपना है

स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनका बचपन का सपना ओलिंपिक में हिस्सा लेना है. ऐसे में जैसे ही उन्हें पता चला कि क्रिकेट भी ओलिंपिक में होने वाला है तो वो उत्साहित हो गए. ऐसे में वो ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनना चाहेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान बैटिंग करते स्टीव स्मिथ

Story Highlights:

स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है

स्मिथ ने कहा कि वो ओलिंपिक में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहते हैं

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने माना है कि लॉस एंजिल्स 2028 ओलिंपिक के लिए टी20 टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा. स्काई स्पोर्ट्स के हवाले से स्मिथ ने कहा कि इसके बावजूद वह अपने इस लक्ष्य को हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे. क्रिकेट की ओलिंपिक में वापसी का लंबे समय से इंतजार था. यह खेल आखिरी बार 1900 में ओलिंपिक में शामिल था. 128 साल बाद यह लॉस एंजिल्स 2028 ओलिंपिक में वापसी करने जा रहा है. ऐसे में उस समय 39 साल के होने वाले स्मिथ ने दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने और पोडियम फिनिश करने की इच्छा जताई है.

'हर बार जीतेंगे तो थोड़ी न रिटायरमेंट लेता रहूंगा', चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद रोहित शर्मा का अनदेखा वीडियो वायरल

स्मिथ ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि, " 2028 में ओलिंपिक टीम में शामिल होना मेरा एक लक्ष्य है. मुझे लगता है कि अभी ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसलिए उसमें जगह बनाना मुश्किल होगा, लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता रहूंगा, और फिर देखते हैं क्या होता है.''

स्मिथ ने आगे कहा कि, "हां, मैंने बचपन से ही बहुत सारे ओलिंपिक देखे हैं और ऑस्ट्रेलियाई एथलीटों को खेलते देखना मुझे हमेशा पसंद रहा है. इसलिए जब मुझे पता चला कि क्रिकेट भी इसका हिस्सा बनने जा रहा है, तो मैंने सोचा कि इसमें शामिल होना वाकई शानदार होगा.''

क्या स्टीव स्मिथ ओलंपिक में खेलेंगे?

बता दें कि, अपने करियर में स्मिथ ने विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और बड़े क्रिकेट मुकाबलों में हिस्सा लिया है. ओलिंपिक जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर खेलने की सोच अब उन्हें और ज्यादा मोटिवेट कर रही है. स्मिथ ने कहा कि, "मैंने कई विश्व कप, एशेज, और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट खेले हैं, लेकिन जब यह ओलिंपिक वाला मौका सामने आया, तो यह कुछ नया और अलग लगा. यह अपने देश का एक वर्ल्ड लेवल पर प्रतिनिधित्व करने का एक और अवसर है. हां, मैं इसमें शामिल होना पसंद करूंगा, लेकिन अभी यह काफी दूर है. तो, देखते हैं.''

स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था और वह ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में नियमित नहीं रहे हैं. उनका आखिरी टी20 फरवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था. ऐसे में अब देखना होगा कि वो अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में जगह बना पाते हैं या नहीं.

'एमएस धोनी को लगता था कि ये गेंदबाज हर मैदान से गर्लफ्रेंड बना लेगा', पूर्व कप्तान को लेकर रॉबिन उथप्पा ने खोला बड़ा राज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share