PKL 2024 :प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन में देवांक (25 प्वॉइंट) के तूफानी प्रदर्शन के दम पर तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स ने जीत का अपना खाता खोल लिया है.पायरेट्स की टीम ने शुक्रवार को गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में तमिल थलाइवाज को 42-40 से हराया.जबकि दूसरी तरफ पूर्व चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.डिफेंडिंग चैंपियन पुणेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स को 36-22 से हराया.
ADVERTISEMENT
देवांक के तूफानी प्रदर्शन के दम पर पटना ने 11 अंकों से पीछे होने के बाद वापसी करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज कर ली.तमिल थलाइवाज की तीन मैचों में यह पहली हार है. पटना की ओर से देवांक के 25 अंकों के अलावा अंकित ने चार अंक लिए. वहीं, तमिल थलाइवाज के लिए नरेंद्र कंडोला ने 15 अंक जुटाए.
देवांक ने की सुपर रेड
34वें मिनट में देवांक ने फिर से सुपर रेड करके तमिल थलाइवाज को ऑलआउट करके पटना को मैच में पहली बार 37-36 से आगे कर दिया.अंतिम मिनट के खेल में पायरेट्स एक प्वॉइंट से आगे थी और थलाइवाज की सारी उम्मीदें अब सचिन पर थी.लेकिन अंतिम रेड में सचिन टैकल कर लिए गए और पायरेट्स ने देवांक के शानदार प्रदर्शन के दम पर 42-40 से मैच को जीत लिया.
पंकज और मोहित ने पलटा पासा
वहीं पुणेरी पलटन के लिए पंकज मोहिते और मोहित गोयत ने छह-छह अंक अपने नाम किए जबकि कप्तान असलम इनामदार ने पांच और गौरव खत्री तथा अमन ने चार-चार अंक बटोरे.बेंगलुरु के लिए पंकज ही अकेले छह अंक ले पाए. मौजूदा चैंपियन पुणेरी पलटन की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और अब टीम के 16 अंक हो गए हैं तथा वो टॉप पर कायम है.वहीं, बेंगलुरु बुल्स को अभी भी इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है.टीम को लगातार चौथा हार झेलनी पड़ी है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT