Wrestling Trials: बजरंग पूनिया और रवि दहिया के पास हार के बावजूद Paris Olympics 2024 खेलने का मौका, जानिए कैसे बनने वाली है बात?

Bajrang Punia, Wrestling trials: बजरंग पूनिया एशियन और वर्ल्‍ड ओलिंपिक क्‍वालीफायर के लिए हुए सेलेक्‍शन ट्रायल में हार गए थे. इसके बाद वो तीसरे और चौथे स्‍थान के लिए मुकाबला खेलने भी नहीं उतरे.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

बजरंग पूनिया सेलेक्‍शन ट्रायल हार गए थे

बजरंग पूनिया सेलेक्‍शन ट्रायल हार गए थे

Highlights:

Bajrang Punia: बजरंग पूनिया सेलेक्‍शन ट्रायल के सेमीफाइनल में हा गए थे

Wrestling trials: बजरंग तीसरे और चौथे स्‍थान के लिए बाउट खेलने नहीं उतरे

Bajrang Punia: टोक्‍यो ओलिंपिक मेडलिस्‍ट बजरंग पूनिया और रवि दहिया बीते दिनों एशियन और वर्ल्‍ड ओलिंपिक क्‍वालीफायर के लिए हुए सेलेक्‍शन ट्रायल्‍स में हार गए. जिससे उनके पेरिस ओलिंपिक खेलने की उम्‍मीदों को बड़ा झटका लगा. अब सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि टोक्‍यो में मेडल जीतने वाले दोनों पहलवानों का पेरिस ओलिंपिक जाने का रास्‍ता क्‍या पूरी तरह से बंद हो गया है या फिर अभी भी उनके पास ओलिंपिक क्‍वालीफाई करने का मौका बचा है. टोक्‍यो ओलिंपिक के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट बजरंग पूनिया रविवार को 65 किग्रा वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में रोहित से हार गए थे. इसके बाद उन्‍होंने विशाल कालीरमन के खिलाफ मुकाबले में उपस्थित ना होकर ट्रायल में टॉप चार में जगह बनाने का मौका भी छोड़ दिया था. 

 

अधिकारियों ने जब तीसरी और आखिरी बार बुलाया, उस वक्‍त कालीरमन भी मैट पर नहीं थे. हालांकि अधिकारियों की रिजल्‍ट शीट पर कालीरमन को चौथे स्‍थान पर दिखाया गया. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार अधिकारियों का दावा है कि उन्‍हें जानकारी दी गई थी कि कालीरमन रेसलिंग हॉल में थे. इसी वजह से उन्‍हें चौथे स्‍थान पर रखा गया. वहीं बजरंग ने आधिकारिक तौर पर तीसरे-चौथे स्थान के प्लेऑफ के लिए उपस्थित ना होने का कारण 'मेडिकल' बताया. फिर भी आधिकारिक परिणाम में 2VIN (दोनों पहलवान घायल) बताया गया.

 

बजरंग को मिल सकता है एक और मौका

हालांकि बजरंग का पेरिस ओलिंपिक जाने का रास्‍ता पूरी तरह से बंद नहीं हुआ. ऐसा माना जाता है कि उन्‍हें 31 मई को होने वाले ट्रायल के लिए बुलाना चाहिए, जो ओलिंपिक जाने के लिए कोटा हासिल करने वाले पहलवान से मुकाबला कर सके. रवि दहिया भी 57 किग्रा में चौथे स्‍थान पर रहे. नेशनल ट्रायल्‍स के विजेता एशियन और वर्ल्‍ड ओलिंपिक क्‍वालीफायर में देश का प्रतिनिधित्‍व करेंगे. तदर्थ समिति के नियमों के अनुसार यदि किसी वेट कैटेगरी में कोई ओलंपिक कोटा विजेता है, तो उस पहलवान को पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए 5 जून को चुनौती देने वाले पहलवान को हराना होगा.

 

ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले पहलवान से मुकाबला

हर वेट कैटेगरी में ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले विजेता से मुकाबला करने वाले खिलाड़ी का फैसला 31 मई को ट्रायल्‍स के जरिए किया जाएगा. नेशनल ट्रायल्‍स में दूसरे, तीसरे और चौथे स्‍थान पर रहने वाले पहलवान 31 मई को ट्रायल का हिस्‍सा होंगे. यदि 65 किग्रा वेट कैटेगरी में नेशनल ट्रायल जीतने वाले सुजीत कलकल ओलिंपिक कोटा हासिल कर लेते हैं तो उन्‍हें ओलिंपिक खेलने के लिए 31 मई को होने वाले ट्रायल के विजेता को हराना होगा. रोहित, अनुज और कालीरमन जो नेशनल सेलेक्‍शन ट्रायल्‍स में दूसरे, तीसरे और चौथे स्‍थान पर रहे थे, वो चुनौती पेश करेंगे. यदि टोक्‍यो ओलिंपिक मेडलिस्‍ट को ट्रायल के लिए बुलाया जाता है तो बजरंग को एक और मौका मिलेगा. 

 

ये भी पढ़ें-

WPL 2024: RCB, UPW और GG के बीच एक स्‍थान के लिए लड़ाई, कैसे हो सकती हैं तीनों की प्‍लेऑफ में एंट्री? यहां जानें पूरा समीकरण

IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस का बढ़ा सिरदर्द, स्टार खिलाड़ी फिट नहीं, शुरुआती मैचों रहेगा बाहर!

IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़े कप्‍तान हार्दिक पंड्या, ड्रेसिंग रूम में पहला कदम रखते ही भगवान गणेश को चढ़ाया भोग, फोड़ा नारियल Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share