Exclusive | 2024 ओलिंपिक की तैयारी के दौरान पेरिस में हुआ था मनु भाकर का एक्सीडेंट, दो मेडल जीतने के बाद अब किया बड़ा खुलासा

Exclusive, Manu Bhaker : 2024 पेरिस ओलिंपिक के दौरान भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने दो मेडल जीते और अब उन्होंने पेरिस में हुई एक घटना को लेकर बड़ा राज खोला.

Profile

Shubham Pandey

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान मनु भाकर

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान मनु भाकर

Highlights:

Exclusive, Manu Bhaker : पेरिस ओलिंपिक में मनु भाकर ने जीते दो मेडल

Exclusive, Manu Bhaker : मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक को लेकर खोला बड़ा राज

Exclusive, Manu Bhaker : 2024 पेरिस ओलिंपिक के दौरान भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया. वह भारत को एक ही ओलिंपिक में दो मेडल दिलाने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनी. मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल और 10 मीटर पिस्टल की मिक्स्ड स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया था. ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद से ही मनु भाकर का नाम भारत में छा गया और अब वह देश की स्टार बन चुकी हैं. इस कड़ी में भाकर ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में ओलिंपिक की तैयारी के दौरान होने वाले एक हादसे को लेकेर बड़ा खुलासा किया.


पेरिस में हुआ था मनु भाकर का एक्सीडेंट

 

मुंबई में आजोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक के प्री कैंप में होने वाली एक घटना को याद करते हुए कहा,

 


मैं थोड़ी सी अनाड़ी भी हूं और पिछले साल ओलिंपिक के प्री कैंप के लिए हम पेरिस गए हुए थे. वहां के मौसम, शूटिंग रेंज, उसकी लाइट और पूरी तरह से खुद को ढालने की तैयारी करने के लिए वहां थे. तभी मैं और दोस्त एक स्कूटी से जाने के लिए निकले तो बारिश शुरू हो गई. जिससे सड़क काफी फिसलन भरी हो गई थी. इस पर सामने ट्रैफिक लाइट रेड थी तो मैं सोच रही थी कि गाड़ी को रोकूं या नहीं. इस कन्फ्यूजन के चलते मैंने लास्ट टाइम में रोकने का फैसला किया. जैसे ही मैंने फिर ब्रेक लगाया तो हमारी स्कूटी स्किड हो गई.

 

मनु भाकर ने आगे कहा,

 

स्कूटी से गिरने के बाद मेरी बाईं कोहनी, जांघ, सब जगह मुझे काफी चोट आ गई थी. तभी पास में एक कैफे था, उन लोगों ने हमारे लिए सेफ पैसेज बनाया और पूछने लगे कि आपको कुछ चाहिए, बर्फ चाहिए, पानी या फिर खाना... लेकिन थोड़ी देर बार फिर हम वहां से चले गए.

 

मनु भाकर के कोच ने क्या कहा ?

 

मनु भाकर ने उनके साथ पेरिस गए कोच जसपाल राणा को भी कुछ नहीं बताया. लेकिन उन्हें काफी दिन बाद पता चला. इस घटना के बारे में मनु भाकर के साथ इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल जसपाल राणा ने आगे की कहानी बताते हुए कहा,

 

मुझे उस समय कुछ नहीं पता था. फिर एक दिन हम कार से उसी सड़क से होकर जा रहे थे. इस पर मनु ने अचानक कहा कि अरे ये तो वही जगह है, जहां पर हम स्कूटी से गिरे थे. मैं ये सुनते ही हैरान रह गया कि कब और कैसे. फिर मनु ने मुझे पूरी कहानी बताई. 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : गौतम गंभीर की जगह KKR में मेंटोर बना धोनी की CSK का चैंपियन जांबाज, संन्यास के कुछ घंटे बाद ही मिली बड़ी जिम्मेदारी

Dwayne Bravo Retirement : एमएस धोनी वाली CSK के चैंपियन खिलाड़ी ने क्रिकेट से पूरी तरह लिया संन्यास, इमोशनल पोस्ट करते हुए कहा - 21 साल से मैं…

श्रीलंका के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, सुनील गावस्कर भी छूटे पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share