WPL 2026 के लिए जेमिमा रोड्रिग्स की मिली अहम जिम्मेदारी, दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया नया कप्तान

जेमिमा रोड्रिग्स को वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 सीजन के लिए टीम का नया कप्तान बनाया गया है. जेमिमा ने कहा कि उनके लिए ये साल शानदार रहा है. पहले वर्ल्ड कप जीत और अब ये अहम जिम्मेदारी मिलना.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

दिल्ली कैपिटल्स की जेमिमा रोड्रिग्स (photo: getty)

Story Highlights:

जेमिमा रोड्रिग्स को अहम जिम्मेदारी मिली है

दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपना कप्तान बनाया है

वनडे वर्ल्ड कप विनर जेमिमा रोड्रिग्स को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें फ्रेंचाइज ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 सीजन के लिए नया कप्तान बनाया है. नए सीजन की शुरुआत 9 जनवरी को नवी मुंबई में होगी. 25 साल की खिलाड़ी को दिल्ली ने मेगा नीलामी में रिटेन किया था. ऐसे में मेग लैनिंग को रिलीज करने के बाद जेमिमा को ये जिम्मेदारी दी गई है.

विराट - रोहित फैंस को बड़ा झटका, टीवी या मोबाइल पर नहीं देख पाएंगे लाइव मैच

क्या बोलीं जेमिमा?

जेमिमा ने कहा कि, मेरे लिए ये सम्मान की बात है कि दिल्ली कैपिटल्स ने मुझे अपना कप्तान बनाया है. मैं मालिकों का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया कि मैं एक टीम को लीड कर सकती है. मेरे लिए ये साल किसी सपने के सच होने जैसा है. पहले वर्ल्ड कप जीतना और फिर ये सुनहरा मौका मिलना. पहले सीजन से ही मेरे दिल में इस फ्रेंचाइज के लिए एक अलग जगह है.

सीजन शुरू होने का कर रही हूं इंतजार: जेमिमा

जेमिमा ने आगे कहा कि, पिछले तीन सालों में मैंने बहुत कुछ सीखा है और दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने कुछ सबसे अच्छे पल बिताए हैं. ये टीम मेरे लिए परिवार जैसी है. पहले साइकिल में साथ खेलने वाली खिलाड़ियों को मैं बहुत मिस करूंगी, लेकिन पुराने साथियों के साथ-साथ नए चेहरों के साथ नई यादें बनाने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. हमारे पास एक मजबूत टीम है और मैं तो बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि सीजन शुरू हो. उम्मीद है कि ये सीजन बहुत सफल रहेगा और आखिरकार हम वो लाइन पार कर लेंगे जो पिछले तीन सालों से हमसे छूट रही है.

फ्रेंचाइज मालिक ने पहले ही दे दिए थे संकेत

टीम के मालिक पार्थ जिंदल ने नीलामी के दिन ही घोषणा की थी कि नए सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स एक भारतीय खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाना चाहती है. उन्होंने कहा था, “हमारी सोच बिल्कुल साफ है कि हमें भारतीय कप्तान चाहिए. अब देखते हैं कि नीलामी में और कौन-कौन हमारे साथ आता है.

बता दें कि, जेमिमा रोड्रिग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 27 मैचों में 139.66 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. लीग के पहले तीन सीजन में वो मेग लैनिंग की उप-कप्तान रहीं. कप्तानी मिलने के बाद जेमिमा ने लैनिंग को शुक्रिया कहा और बताया कि उन्होंने टीम को जिस तरह लीड किया, उससे उन्हें बहुत प्रेरणा मिली.

GT के खिलाड़ी को है जान का खतरा? घर पर करता है बुलेटप्रूफ कार का इस्तेमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share