दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मंगलवार, 23 दिसंबर को शाम 6 बजे स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर एक बड़ी घोषणा का टीजर दिया गया. वीडियो की शुरुआत एक शख्स से होती है जो घर से ब्रिफकेस लेकर निकलता है और उसे साइड में रख देता है. फिर एक मास्क वाला व्यक्ति ब्रिफकेस उठाता है, ऑटो में बैठकर जाता है और उसे तीसरे शख्स को दे देता है. वो इसे एक बिल्डिंग में ले जाकर कार के बूट में रखता है. आखिर में स्क्रीन पर मैसेज आता है, “इट्स ऑन द वे”, और कार का डोर बंद हो जाता है.
ADVERTISEMENT
इशान किशन फिर बने कप्तान, अब इस टूर्नामेंट में जलवा दिखाने को तैयार
जेमिमा बन सकती हैं कप्तान
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने तुरंत अंदाजा लगाना शुरू कर दिया. ज्यादातर को लग रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए नई कप्तान की घोषणा करने वाली है. कई फैंस जेमिमा रोड्रिग्स को इस रोल के लिए पसंदीदा बता रहे हैं.
दिल्ली को चाहिए भारतीय कप्तान
25 साल की जेमिमा ने अभी तक न तो भारतीय टीम की कप्तानी की है और न ही डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की. लेकिन मेग लैनिंग के फ्रैंचाइज से अलग होने और आगामी सीजन के लिए यूपी वारियर्स जॉइन करने के बाद जेमिमा कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे आ गई हैं. हाल ही में डीसी से जुड़ीं लॉरा वोल्वार्ट, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को महिला वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाया, वो भी इस दौड़ में शामिल थीं. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने संकेत दिया कि जेमिमा ही आगे चल रही हैं. उन्होंने कहा था कि फ्रेंचाइज भारतीय खिलाड़ी को ही कप्तान बनाना चाहती है.
क्या बोले पार्थ जिंदल?
पार्थ जिंदल ने कहा कि, “हमने मेग को रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन वोल्वार्ट हमारे लिए असरदार साबित होंगी. स्पिन डिपार्टमेंट श्री चरणी और स्नेह राणा की वजह से बहुत मजबूत लग रहा है. हमारा साफ प्लान है कि कप्तान भारतीय खिलाड़ी हो, और हमने मन बना लिया है.'' पिछले तीन सीजन में जेमिमा दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्ले से लगातार अच्छा खेलती आई हैं. इस युवा बल्लेबाज ने 27 मैचों में 28.16 की औसत और 139.66 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं. इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 69 नॉटआउट रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स अपना डब्ल्यूपीएल अभियान 10 जनवरी से शुरू करेगी. पहला मैच हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस से नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा.
भारतीय क्रिकेटर ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, IPL- डोमेस्टिक में किया है कमाल
ADVERTISEMENT










