टोक्यो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू अपने मेडल का रंग बदलने के इरादे से पेरिस पहुंच गई हैं और उन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए अपनी कमर भी कस ली है. टोक्यो ओलिंपिक में भारत के मेडल का खाता मीराबाई के सिल्वर मेडल से ही खुला था. उसके बाद तो टोक्यो में भारत ने अलग-अलग खेलों में मेडल्स की लाइन लगा दी. मीराबाई चानू को पूरा भरोसा है कि वो इस बार सिल्वर को गोल्ड मेडल में बदलने में सफल रहेंगी. हालांकि टोक्यो में कमाल करने के बाद स्टार वेटलिफ्टर को अपना करियर खत्म होने का डर सताने लगाने था. उन्होंने पेरिस पहुंचने के बाद स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में खुद इसका खुलासा किया. मीराबाई ने बताया कि टोक्यो के बाद ऐसा क्या हुआ था कि उन्हें अपना करियर खत्म होता दिखने लगा था.
ADVERTISEMENT
दरअसल मीराबाई के लिए पिछले दो साल काफी मुश्किल वाले रहे. उन्हें चोटों से जूझना पड़ा था. कभी बैक इंजरी तो कभी कलाई की चोट से जूझना पड़ा था. इतना ही नहीं एशियन गेम्स में तो उन्हें हिप इंजरी हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने काफी समय तक वेट नहीं उठाया और यही वो समय था, जब उन्हें अपना करियर खतरे में दिखने लगा था. मीराबाई ने बताया-
एशियन गेम्स में हुई इंजरी से मुझे काफी मुश्किलें हुई. करीब 4 से 5 महीने मुझे आराम करना पड़ा था. कोई एक्सरसाइज नहीं कर पा रही थी. मुश्किल हो रही थी कि ओलिंपिक पास में आ गया. वहां बेस्ट परफॉर्मेंस देना है. डॉक्टर्स से भी इस पर काफी सलाह ली गई तो उनका कहना था कि आराम से ही सही होगा, मगर मेरे मन में वहीं सवाल उठ रहा था कि आराम के बाद भी ठीक होगा या नहीं. वापसी कर पाउंगी या नहीं. मन में बार-बार यही सवाल आ रहा था.
दर्द में थीं मीराबाई चानू
पेरिस ओलिंपिक में 49 किग्रा वेट कैटेगरी में चुनौती पेश करने वाली मीराबाई चानू के मन में उस मुश्किल समय में खेल छूटने का डर सताने लगा था. उस डर पर बात करते हुए स्टार वेटलिफ्टर ने कहा-
ऐसा लगा है. मैंने मुंबई में डॉक्टर को दिखाया था तो एमआरआई, स्कैन में ऐसी चोट दिखाई नहीं दी, मगर दर्द काफी था. जिस वजह से मैं कुछ कर नहीं पा रही थी. प्री वेट भी नहीं कर पा रही थी, जिसके बाद लगा थी कि होगा या नहीं.
स्टार वेटलिफ्टर ने कहा कि वो पेरिस आकर काफी एक्साइटेड भी है और नर्वस भी हैं. एक्साइटेड इसलिए, क्योंकि वो पेरिस पहली आई हैं. वो जल्दी ही पेरिस पहुंच गई थी. वो नर्वस इसलिए है, क्योंकि टोक्यो में सिल्वर जीत था और इस बार क्या होने वाला है, किसी को नहीं पता.
ये भी पढ़ें