विराट कोहली और रोहित शर्मा का विजय हजारे में अगला मैच कब, कहां और किस टीम के खिलाफ, यहां जानें सबकुछ

विराट और रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले राउंड में धमाकेदार शतक ठोका. दोनों अब 26 दिसंबर को अगले मैच में नजर आएंगे. रोहित ने साल 2018 में आखिरी बार और विराट ने साल 2010 में डोमेस्टिक खेला था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली- रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में (photo: social media)

Story Highlights:

विराट कोहली और रोहित ने डोमेस्टिक में कमाल कर दिया

दोनों अब 26 दिसंबर को अगला मैच खेलेंगे

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते ही धमाल मचा दिया. दोनों भारतीय दिग्गजों ने अपनी-अपनी टीमों की जीत में शानदार शतक जड़े. रोहित ने तेजतर्रार 155 रन बनाए, तो विराट ने भी 131 रनों की तेज पारी खेली. ये दोनों पारियां बुधवार, 24 दिसंबर को टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैचों में आईं. रोहित और विराट ने उस फैसले के बाद डोमेस्टिक में हिस्सा लिया जिसमें चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स ने कहा था कि, अगर कोई सीनियर खिलाड़ी फ्री है तो उसे डोमेस्टिक खेलना होगा क्योंकि उसी के आधार पर उसका टीम के भीतर चयन होगा.

विराट कोहली के तूफानी शॉट से बाल-बाल बचे नितीश राणा और अंपायर

रोहित का धमाका

रोहित की 94 गेंदों पर 155 रनों की पारी ने मुंबई को सिक्किम के खिलाफ आसान जीत दिलाई. मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ. उन्होंने 18 चौके और 9 छक्के लगाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 164.89 की थी. इस धुआंधार पारी की वजह से मुंबई ने 237 रनों का लक्ष्य 8 विकेट और 117 गेंदें बाकी रहते हुए हासिल कर लिया.

विराट का शतक

विराट भी दिल्ली के लिए आंध्र प्रदेश के खिलाफ कमाल के फॉर्म में दिखे. मैच बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला गया. उन्होंने 101 गेंदों पर 131 रन ठोके जिसमें 14 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 129.70 की थी. दिल्ली की टीम ने अंत में लक्ष्य 4 विकेट और 74 गेंदें बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया. इन दोनों की शानदार वापसी देखकर फैंस उत्साहित हैं और पूछ रहे हैं कि ये दोनों कब फिर मैदान पर नजर आएंगे.

कोहली और रोहित विजय हजारे में कब खेलेंगे अगला मैच?

दोनों को अपनी राज्य टीमों के पहले दो राउंड के मैचों के लिए स्क्वॉड में चुना गया है. उन्होंने 24 दिसंबर को पहला मैच खेला और अब शुक्रवार, 26 दिसंबर को दूसरा मैच खेलने वाले हैं. दिल्ली का दूसरा मैच गुजरात से होगा, जो बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ही खेला जाएगा. वहीं रोहित की मुंबई जयपुर में उत्तराखंड के खिलाफ उतरेगी.

खास बात ये है कि दोनों काफी लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में लौटे हैं. रोहित ने आखिरी बार ये टूर्नामेंट अक्टूबर 2018 में खेला था, जबकि विराट ने आखिरी बार इस 50 ओवर टूर्नामेंट को साल 2010 में खेला था.

जसप्रीत बुमराह के बौना कहे जाने पर टेंबा बवुमा ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share