विराट कोहली ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी की. उन्होंने मैच जिताने वाला शतक ठोका और अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने बुधवार को बेंगलुरु में आंध्र प्रदेश को आसानी से हरा दिया. युवा प्रियांश आर्य और अनुभवी नितीश राणा के साथ मिलकर विराट ने आंध्र की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं. मैच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बंद दरवाजों के पीछे खेला गया.
ADVERTISEMENT
कर्नाटक ने विजय हजारे में वो कर दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर पाया
विराट का खतरनाक शॉट
हालांकि दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं थी, लेकिन बीसीसीआई ने अपने डोमेस्टिक सोशल मीडिया हैंडल पर विराट की पारी का वीडियो शेयर किया. पूर्व भारतीय कप्तान पुरानी वाली फॉर्म में नजर आए और आंध्र के गेंदबाजों को मैदान के हर कोने में पहुंचाया. एक शॉट तो ऐसा था जैसे ट्रेसर बुलेट निकला हो. नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े नितीश राणा को मुश्किल से बचना पड़ा, वरना गेंद लग जाती.
विराट ने आंध्र के 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्लासिक पारी खेली. उन्होंने 84 गेंदों में शतक पूरा किया और पूरी चेज को कंट्रोल में रखा. लिस्ट ए क्रिकेट में ये उनका 58वां शतक था और इस महीने की शुरुआत में साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद सिर्फ चार पारियों में उनका तीसरा शतक.
16,000 रन पूरे
पारी की पहली ही गेंद से एक रन लेते ही विराट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे लिस्ट ए में 16,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के नौवें और सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. उन्होंने ऐसा सचिन तेंदुलकर के बाद किया है. इनमें से 14,000 से ज्यादा रन तो उन्होंने 2008 में डेब्यू के बाद भारत की जर्सी में बनाए हैं.
रोहित ने भी ठोका शतक
विजय हजारे ट्रॉफी के ही एक अन्य मैच में रोहित शर्मा ने भी अपना सबसे तेज लिस्ट ए शतक ठोका. रोहित ने सिर्फ 62 गेंदों पर सिक्किम के खिलाफ ये कमाल किया. इस तरह मुंबई ने 30.3 ओवरों में ही 237 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया. रोहित इस मैच में 94 गेंदों पर 155 रन बनाकर आउट हुए.
बिहार ने रचा इतिहास, अरुणाचल पर दर्ज की 397 रन की धमाकेदार जीत
ADVERTISEMENT










