Paris Olympics 2024 के आगाज के साथ पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भरा भारतीय खिलाड़ियों में जोश, कहा- हर खिलाड़ी...

पेरिस ओलिंपिक का आगाज हो गया है.आगाज के साथ ही पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट करके भारतीय खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया

Profile

किरण सिंह

पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में परेड के दौरान भारतीय दल

पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में परेड के दौरान भारतीय दल

Highlights:

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भारतीय दल को दी शुभकामनाएं

भारतीय दल में 117 खिलाड़ी

पेरिस ओलिंपिक 2024 का आगाज हो गया है. सीन नदी पर हजारों खिलाड़ियों ने परेड में अपने देश का प्रतिनिधित्‍व किया. 85 बोट पर करीब 6800 खिलाड़ी छह किमी की परेड में शामिल हुए. इस परेड में भारतीय दल से 78 खिलाड़ी और ऑफिशियल शामिल हुए. इस इवेंट में भारत ने 84वें नंबर पर एंट्री की. दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु और स्‍टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने हाथ में तिरंगा थामकर भारतीय दल की अगुआई की. 

 

इस ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही ओलिंपिक का आगाज हो गया है और इस आगाज के साथ ही पीएम नरेन्‍द्र मोदी समेत पूरा हिन्‍दुस्‍तान अपने खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने में लग गया है. पीएम मोदी ने भी ओलिंपिक के आगाज के साथ भारतीय खिलाड़ियों में जोश भरा. उन्‍होंने एक पोस्‍ट करके ओलिंपिक के लिए 117 खिलाड़ियों का जज्‍बा बढ़ाया. उन्‍होंने लिखा-

 

 

पेरिस ओलिंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं. हर खिलाड़ी भारत का गौरव है. वे सभी चमकें और स्‍पोर्ट्समैनशिप की सच्ची भावना को साकार करें, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें.

 

 

भारत का शेड्यूल

भारत शनिवार को बैडमिंटन, रोइंग, शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और हॉकी में चुनौती पेश करेगा. शूटिंग में भारत का खाता भी खुल सकता है. 10 मीटर एयर राइफल मिक्‍स्‍ड टीम में भारत मेडल जीत सकता है. 

 

 

 

भारत 12 साल से निशानेबाजी में ओलिंपिक मेडल नहीं जीत पाया है. 21 निशानेबाज 15 इवेंट में निशाना लगाकर 12 साल के सूखे को खत्‍म करने की कोशिश करेंगे. इस दल में मनु भाकर, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अंजुम मौदगिल और इलावेनिल वलारिवान को छोड़कर बाकी सभी निशानेबाज पहली बार ओलिंपिक में हिस्‍सा ले रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024 : 100 साल बाद सीन नदी में बिखरे खेल और संस्कृति के मोती, बोट से हुई परेड, लेडी गागा ने लूटी महफ़िल, देखें Video

IND vs SL : सूर्यकुमार यादव की सलाह पर हार्दिक पंड्या ने पकड़ी उनकी गर्दन, प्रैक्टिस सेशन में दिखा गजब नजारा, Video हुआ वायरल

गौतम गंभीर के IPL चैंपियन को मिला इंग्लैंड से ऑफर, अब इस टीम के लिए अय्यर वनडे क्रिकेट में बिखेरेंगे जलवा

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी किन खेलों में देंगे चुनौती? यहां देखें पूरी लिस्‍ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share