पेरिस ओलिंपिक 2024 का आगाज हो गया है. सीन नदी पर हजारों खिलाड़ियों ने परेड में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. 85 बोट पर करीब 6800 खिलाड़ी छह किमी की परेड में शामिल हुए. इस परेड में भारतीय दल से 78 खिलाड़ी और ऑफिशियल शामिल हुए. इस इवेंट में भारत ने 84वें नंबर पर एंट्री की. दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने हाथ में तिरंगा थामकर भारतीय दल की अगुआई की.
ADVERTISEMENT
इस ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही ओलिंपिक का आगाज हो गया है और इस आगाज के साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी समेत पूरा हिन्दुस्तान अपने खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने में लग गया है. पीएम मोदी ने भी ओलिंपिक के आगाज के साथ भारतीय खिलाड़ियों में जोश भरा. उन्होंने एक पोस्ट करके ओलिंपिक के लिए 117 खिलाड़ियों का जज्बा बढ़ाया. उन्होंने लिखा-
पेरिस ओलिंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं. हर खिलाड़ी भारत का गौरव है. वे सभी चमकें और स्पोर्ट्समैनशिप की सच्ची भावना को साकार करें, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें.
भारत का शेड्यूल
भारत शनिवार को बैडमिंटन, रोइंग, शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और हॉकी में चुनौती पेश करेगा. शूटिंग में भारत का खाता भी खुल सकता है. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में भारत मेडल जीत सकता है.
भारत 12 साल से निशानेबाजी में ओलिंपिक मेडल नहीं जीत पाया है. 21 निशानेबाज 15 इवेंट में निशाना लगाकर 12 साल के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे. इस दल में मनु भाकर, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अंजुम मौदगिल और इलावेनिल वलारिवान को छोड़कर बाकी सभी निशानेबाज पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-