Asian Games: पोडियम पर घुटनों पर बैठ गया आर्चर, गोल्‍ड जीतने के बाद टीम इंडिया के गजब सेलिब्रेशन का Video Viral

भारतीय मैंस कंपाउंड टीम ने साउथ कोरिया को हराकर गोल्‍ड जीता. इसी के साथ भारत अपना ताज भी हासिल करने में सफल रहा. जो पिछले एशियाड में साउथ कोरिया ने छीन लिया था

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

 मैंस कंपाउंड टीम ने कमाल कर दिया

मैंस कंपाउंड टीम ने कमाल कर दिया

Story Highlights:

आर्चरी टीम का गजब का सेलिब्रेशन

भारत ने तीरंदाजों ने एशियन गेम्‍स में कमाल कर दिया. अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश की तिकड़ी ने साउथ कोरिया को हराकर भारत‍ को मैंस कंपाउंड टीम का गोल्‍ड मेडल दिलाया. पिछले एशियाड में साउथ कोरिया ने ही भारत का गोल्‍ड जीतने का सपना तोड़ा था, मगर इस बार भारतीय टीम अपना ताज हासिल करने में कामयाब रही. इसके बाद तो टीम ने जीत का जमकर जश्‍न मनाया, मगर इनके जश्‍न का जो अंदाज था, वो काफी गजब का था. 

 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


तीनों प्‍लेयर्स के पोडियम पर सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल गोल्‍ड मेडल पहनने के बाद ओजस पोडियम पर ही घुटनों पर बैठे गए. जबकि प्रथमेश और अभिषेक उनके दोनों तरफ खड़े हो गए. इसके बाद तीनों प्‍लेयर्स ने अपनी ताकत दिखाई. फाइनल मुकाबले  की बात करें  तो भारतीय तिकड़ी ने कोरियन टीम को 235-230  के अंतर से हराकर खिताब जीता था. पूरे मुकाबले में भारतीय प्‍लेयर्स पावरहाउस मानी जाने वाली साउथ कोरियन टीम पर हावी रहे. इस एशियाड में भारत का ये 21वां गोल्‍ड है. 

 

 

 

अभिषेक में दिलाया खोया ताज

 

मैंस टीम से पहले विमंस टीम ने भी भारत को कंपाउंड टीम को गोल्‍ड दिलाया था. टीम के अनुभवी खिलाड़ी अभिषेक वर्मा की अगुआई में टीम 2014 वाला कमाल दोहराने में कामयाब रही. दरअसल पिछले एशियाड में जब भारत को साउथ कोरिया के हाथों फाइनल में हार मिली थी तो अभिषेक भी उस टीम का हिस्‍सा थे. भारत ने 2014 में साउथ कोरिया को ही 227-225 से हराकर  गोल्‍ड जीता था. अभिषेक वर्मा 2014 वाली टीम का भी हिस्‍सा थे. ऐसे में वो बखूबी जानते कि खोया हुआ ताज कैसे हासिल किया जाता है और उन्‍होंने इस एशियाड में आखिरकार वो करके दिखा दिया. 
 

ये भी पढ़ें:

Asian Games: अश्विन के चेले की फिरकी और तिलक-ऋतु के तूफान में उड़ी बांग्लादेश, 9 विकेट से जीत दर्ज कर FINAL में भारत

सचिन के अलावा इन दो लेफ्ट हैंडर्स बल्लेबाजों से भी प्यार करते हैं रचिन, पहले मैच में शतक ठोकने के बाद कहा- भारत में...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share