IPL 2025 के बीच रोहित शर्मा को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मिला नायाब तोहफा, इमोशनल होकर हिटमैन बोले - सपने में भी मैंने ऐसा कुछ...

IPL 2025 सीजन के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो मुंबई के वानखेड़े मैदान में अब उनके नाम के स्टैंड का अनवारण हुआ

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rohit Sharma at the Wankhede Stadium

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा हुए इमोशनल 

रोहित शर्मा को मिला बड़ा तोहफा

IPL 2025 सीजन के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब रोहित शर्मा को 17 मई से जब आईपीएल एक सप्ताह तक सस्पेंड होने के बाद फिर से शुरू हो रहा है तो उनको मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम का स्टैंड तोहफे के रूप में मिला. इस गोल्डन मूमेंट के दौरान रोहित शर्मा अपने क्रिकेट सफर को याद करते हुए इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ कभी सपने के बारे में भी नहीं सोचा था. 


रोहित शर्मा हुए इमोशनल 


रोहित शर्मा कई बार इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि बचपन में वह वानखेड़े मैदान के अंदर होने वाले घरेलू मैचों को छिप कर देखा करते थे और कई बार उनको अंदर एंट्री भी नहीं मिलती थी. इसके बाद जब उसी मैदान में उनके नाम के एक स्टैंड का अनावरण मुंबई क्रिकेट एसोसिआरशन ने किया तो रोहित शर्मा इस पल में खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं सके. 

रोहित शर्मा स्टैंड के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा,

आज जो भी हो रहा है, ऐसा तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. बचपन से जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो हमेशा से लक्ष्य था कि पहले मुंबई और फिर उसके बाद भारत के लिए खेलना है. मैंने कभी नहीं सोचा था इस मैदान में महान खिलाड़ियों के नाम के साथ उनका भी नाम जुड़ेगा. मैं इस एहसास को शब्दों से बयां नहीं कर सकता हूं. 


मालूम हो कि वानखेड़े स्टेडियम में दिवेचा पवेलियन के लेवल तीन के स्टैंड का नाम रोहित के नाम पर रखा गया है. रोहित शर्मा ने इसी मैदान में क्रिकेट करियर का आगाज करते हुए पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया. रोहित शर्मा स्टैंड के साथ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमोल काले की याद में वानखेड़े में शरद पवार स्टैंड, रोहित शर्मा स्टैंड, अजीत वाडेकर स्टैंड और एमसीए ऑफिस लाउंज का भी उद्घाटन हुआ. 

ये भी पढ़ें :- 

'IPL 2025 को रद्द कर दिया जाएगा, हम प्‍लेयर्स को ...', भारत-पाकिस्‍तान तनाव के कारण PBKS vs DC मैच बीच में ही रद्द होने पर कैसा था RCB का माहौल?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share