Asian Games: भारतीय खिलाड़ी ने मां की तरह सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास, अब मॉडलिंग में बनाएगी करियर!

हरमिलन बैंस ने 1500 मीटर रेस में सिल्‍वर मेडल जीता. उसकी मां माधुरी भी एशियन गेम्‍स में देश के लिए सिल्‍वर जीत चुकी हैं. हरमिलन के पिता 1500 मीटर के नेशनल चैंपियन रह चुके हैं. 

Profile

SportsTak

हरमिलन बैंस ने सिल्‍वर मेडल जीता

हरमिलन बैंस ने सिल्‍वर मेडल जीता

Highlights:

हरमिलन बैंस ने 800 मीटर में जीता मेडलहरमिलन की मां भी हैं मेडलिस्‍ट

भारतीय खिलाड़ी हरमिलन बैंस ने अपनी मां की तरह एशियन गेम्‍स में सिल्‍वर मेडल जीत लिया है. हरमिलन ने एशियन गेम्‍स के 19वें एडिशन में 1500 मीटर की रेस में भारत को मेडल दिलाया. वो अपनी मां की तरह एशियाड में सिल्‍वर जीतने में सफल रही. भारतीय स्‍टार की मां ने 2002 एशियन गेम्‍स में 800 मीटर रेस में सिल्‍वर मेडल जीता था. उन्होंने अपनी मां की तरह एशियाड में सिल्‍वर मेडल तो जीत लिया है, मगर उनके पास अभी भी 800 मीटर रेस में अपनी मां से आगे निकलने का मौका है.

 

हरमिलन का कहना है कि वो 800 मीटर में अपना बेस्‍ट देने की कोशिश करेगी.  हरमिलन अब मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा था कि वो भविष्‍य में मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती हैं, मगर उससे पहले वो अपने माता-पिता के लिए एशियन गेम्‍स में मेडल जीतना चाहती है और ये उनके परिवार का सपना है. हरमिलन अपने माता पिता से काफी प्रभावित हैं. दोनों से उन्‍हें प्रेरणा मिलती है. 

 

मां के पेट में पहली रेस

 

दरअसल हरमिलन के माता-पिता दोनों एथलीट रह चुके हैं. उनकी मां माधुरी ने 2002 एशियाड में मेडल जीता था. जब वो मेडल जीतकर घर लौटी थीं तो छोटी हरमिलन उनके मेडल के साथ खेलती थी. वहीं उनके पिता अमनदीप मैंस 1500 मीटर में नेशनल चैंपियन रह चुके हैं.  हरमिलन की मां जब तीन महीने की प्रेग्‍नेंट थीं, उस समय उन्‍होंने पंजाब बिजली विभाग की नौकरी के ट्रायल में 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़कर नौकरी हासिल की थी. ऐसा भी कहा जाता है कि मां के पेट में हरमिलन की वो पहली रेस थी. 

 

ये भी पढ़ें:

Asian games: भारत ने पाकिस्‍तान के बाद अब किया बांग्‍लादेश का शिकार, गोल्‍ड मेडल की तरफ बढ़ाया कदम

Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारत को ब्रॉन्ज, महिला डबल्स में छाईं सुतिर्था- अयहिका मुखर्जी की जोड़ी

स्वप्ना बर्मन ने ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी नंदिनी पर लगाया आरोप, 'वो ट्रांसजेंडर है, मुझे मेडल वापस दो वरना...
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share