इतिहास रचा! कोनेरू हंपी FIDE Women's World Cup फाइनल में पहुंची, दिव्या देशमुख से होगी टक्कर

फीडे महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार दो भारतीय खिलाड़ी खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. कोनेरू हंपी और दिव्या देशमुख ने सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ियों को हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

koneru humpy

Story Highlights:

कोनेरू हंपी ने टाईब्रेक में लेई टिंगजी को मात दी.

दिव्या देशमुख ने 23 जुलाई को टेन झोंगयी को हराया था.

फीडे महिला शतरंज वर्ल्ड कप 2025 में दो भारतीय आमने-सामने होंगे. कोनेरू हंपी ने दूसरे सेमीफाइनल में चीन की लेई टिंगजी को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. फाइनल में उनका सामना भारत की ही दिव्या देशमुख के साथ होगा. यह पहली बार है जब दो भारतीय महिलाएं शतरंज वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी. दिलचस्प बात है कि हंपी की तरह दिव्या ने भी चीनी खिलाड़ी को ही सेमीफाइनल में मात दी थी. वर्ल्ड कप फाइनल के साथ ही दिव्या और हंपी दोनों अब अगले साल होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालिफाई कर चुकी हैं.

शाबाश ऋषभ! पंत पैर में फ्रैक्चर और दर्द के साथ बैटिंग को उतरे तो तालियों से गूंज उठा मैनचेस्टर, कमेंटेटर बोले- मैं हूं वह लोहा जो..., देखिए Video

19 साल की दिव्या ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियन चीन की टेन झोंगयी को 1.5-0.5 से हराया था. इससे वह कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली पहली भारतीय बन गईं. साथ ही उन्हें ग्रैंड मास्टर का तमगा भी मिला. वह ग्रैंड मास्टर बनने वाली चौथी भारतीय महिला हैं.

हंपी और टिंगजी का कैसा रहा मुकाबला

 

सेमीफाइनल में दोनों मुकाबले बराबरी पर रहने के बाद हंपी और टिंगजी ने 10-10 मिनट के दो रैपिड मुकाबले खेले. इन दोनों में भी दोनों बराबर रही. लेकिन 5+3 फॉर्मेट के टाइब्रेक में चीनी खिलाड़ी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए जीत दर्ज की. हंपी को अब जीत चाहिए थी और उन्होंने ऐसा ही किया. अब खेल 3+2 ब्लिट्ज राउंड में गया. यहां पर टिंगजी ने 44वें मूव में गलती की और हंपी ने इसका फायदा लेते हुए जीत हासिल की. दूसरे ब्लिट्ज गेम में भारतीय खिलाड़ी ने ड्रॉ किया और तय किया कि पहली बार कोई भारतीय महिला वर्ल्ड कप खिताब जीतेगा. 

महिला शतरंज वर्ल्ड कप का फाइनल 26 और 27 जुलाई को खेला जाएगा. अगर यहां मुकाबला ड्रॉ रहा तो फिर 28 जुलाई को टाईब्रेक से नतीजा निकाला जाएगा.

IND vs AUS: टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से दो खिलाड़ी बाहर, इन तीन को किया गया शामिल, देखिए अपडेटेड स्क्वॉड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share