उन्नति हुड्डा ने अपने करियर का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को हराकर चाइना ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. हुड्डा ने तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में सिंधु को हराया. 17 साल की हुड्डा अपने करियर में दूसरी बार सिंधु से टकराई थी और उन्होंने 73 मिनट तक चले इस मुकाबले में 21-16, 19-21, 21-13 से जीत दर्ज की. वह पहली बार किसी सुपर 1000 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: ऋषभ पंत ने चोट के बावजूद ठोकी फिफ्टी, टीम इंडिया की पहली पारी को 358 रन पर सिमटी, बेन स्टोक्स ने लिया फाइफर
रोहतक की इस टीनएजर ने 2022 ओडिशा मास्टर्स और 2023 अबू धाबी मास्टर्स में सुपर 100 खिताब जीते थे वह अगले दौर में जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त और दो बार की विश्व चैंपियन अकाने यामागुची से भिड़ेगी. सिंधु सात साल में पहली बार किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में किसी साथी भारतीय से हारी हैं. पिछली बार उन्हें 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में सायना नेहवाल से हार का सामना करना पड़ा था. वह 2019 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में भी सायना से ही हार गई थीं.
सात्विकसाईराज और चिराग भी क्वार्टर फाइनल में
इससे पहले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो और बगास मौलाना को सीधे गेम में हराकर पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. विश्व की पूर्व नंबर एक भारतीय जोड़ी ने कड़े मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोड़ी पर 21-19, 21-19 से जीत हासिल की.
चिराग ने मैच के बाद कहा-
यह काफी उतार चढ़ाव वाला मैच था और कोई भी टीम किसी भी समय बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर पाई. पहले गेम के आखिर में हम लगातार तीन-चार अंक बनाने में सफल रहे. दूसरे गेम के शुरू में हम थोड़ा अधिक धैर्य के साथ खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे खुशी है कि हम आखिर में मैच जीतने में सफल रहे.
एचएस प्रणॉय 65 मिनट तक चले पुरुष एकल के दूसरे दौर के मैच में चीनी ताइपे के छठे वरीय चोऊ तिएन चेन से 21-18, 15-21, 8-21 से हारकर बाहर हो गए. सात्विक और चिराग को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी,क्योंकि दोनों ही गेम में पलड़ा इधर से उधर झुकता रहा.
IND vs ENG: ऋषभ पंत की टीम इंडिया में कौन लेगा जगह? इशान किशन नहीं इन पांच विकेटकीपर्स में होगा सेलेक्शन
ADVERTISEMENT