पहलगाम अटैक का असर, भारत ने नाम वापस लिया तो पाकिस्तान से छिन गया यह बड़ा टूर्नामेंट, अब इस देश में होगा आयोजन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान का बॉयकॉट करने का असर दिखने लगा है. भारत ने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले सेंट्रल एशियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. अब यह टूर्नामेंट पाकिस्तान से छीन गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Highlights:

पहलगाम में पर्यटकों पर हमले और 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया.

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर लगाम कसना शुरू किया है.

भारत ने पाकिस्तान में होने वाले खेल आयोजनों का भी बहिष्कार किया है.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान का बॉयकॉट करने का असर दिखने लगा है. भारत ने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले सेंट्रल एशियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. अब यह टूर्नामेंट पाकिस्तान से छीन गया है. सेंट्रल एशियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद कराने का फैसला किया गया है. पाकिस्तानी फेडरेशन के एक अधिकारी ने 3 मई को यह जानकारी दी. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पाकिस्तान वॉलीबॉल फेडरेशन के सीनियर अधिकारी ने कहा कि सेंट्रल एशिया वॉलीबॉल एसोसिएशन (CAVA) ने टूर्नामेंट को उज्बेकिस्तान शिफ्ट करने का फैसला किया. अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तान वॉलीबॉल के लिए यह काफी निराशाजनक है क्योंकि भारत ने तो पहले ही हटने का फैसला कर लिया था. लेकिन हम CAVA के फैसले को पूरी तरह से समझते हैं.' 

इस टूर्नामेंट में अभी पाकिस्तान, ईरान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. इसका आगाज 28 मई से होना है और तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत ने 27 अप्रैल को इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था. पहले इसे पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कराया जाना था. पाकिस्तानी फेडरेशन की तरफ से बताया गया कि भारतीय वॉलीबॉल फेडरेशन के अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद उनके खिलाड़ियों को जारी की गई एनओसी रद्द कर दी गई.

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर कसा शिकंजा

 

पहलगाम में पर्यटकों पर हमले और 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया. 22 अप्रैल को यह हमला हुआ था. इसके बाद भारत ने कड़े कदम उठाते हुए अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान से संबंध तोड़ने का फैसला किया. इसके तहत भारत ने पाकिस्तान में होने वाले खेल आयोजनों का भी बहिष्कार किया है. उसने भारत में रहने वाले पाकिस्तानी लोगों के वीजा रद्द कर दिए. सिंधु घाटी जल समझौता भी टाल दिया गया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share