Hong Kong open 2025: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी ने अपना लंबा इंतजार खत्म करते हुए शनिवार को हांगकांग ओपन 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. यह 483 दिनों के बाद उनका पहला फाइनल है. एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट जोड़ी ने ताइवान के चेन चेंग कुआन और लिन बिंग-वेई को सीधे गेमों में हराकर केवल 38 मिनट में 21-17, 21-15 से जीत हासिल की. थाईलैंड ओपन 2024 के बाद सात्विक और चिराग का यह पहला फाइनल है और इस साल की शुरुआत में यह जोड़ी पांच सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी. उन्हें छठी कोशिश में सफलता मिली.
ADVERTISEMENT
Asia Cup 2025: हार्दिक पंड्या बैटिंग से ज्यादा बॉलिंग की करते हैं ट्रेनिंग, अभिषेक नायर ने IND vs PAK मैच से पहले खोला राज, कहा- वह प्रैक्टिस तो बहुत करते हैं, मगर...
सेमीफाइनल मुकाबले में शुरुआती गेम में चेन और लिन ने जबरदस्त चुनौती पेश की और अंतर कम करने की कोशिश की. हालांकि सात्विक और चिराग ने लगातार तेज स्मैश और सटीक नेट प्ले से वापसी करते हुए नियंत्रण हासिल किया और गेम 21-17 से अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने अपनी रफ्तार बदली और शुरुआत में ही बढ़त बना ली. अपनी लय बरकरार रखते हुए 21-15 से आसान जीत हासिल कर ली. अब भारतीय जोड़ी का सामना चीन की छठी वरीयता प्राप्त लियांग वेई केंग और वांग चांग या ताइवान की सहोदर जोड़ी ली फांग-चिह और ली फांग-जेन के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगा.
अब लक्ष्य सेन से उम्मीद
भारत के लक्ष्य सेन की नजर सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने पर है. सेमीफाइनल में उनका सामना चीनी ताइपे के चोउ तिएन-चेन से होगा. चोउ ने अल्वी फरहान को 22-20, 16-21, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. लक्ष्य ने अपने अभियान की शुरुआत ताइवान के वांग त्ज़ु-वेई पर कड़े मुकाबले में 22-20, 16-21, 21-15 से जीत के साथ की. इसके बाद उन्होंने राउंड ऑफ़ 16 के एक रोमांचक मुकाबले में हमवतन एचएस प्रणॉय को 15-21, 21-18, 21-10 से हराया. क्वार्टर फाइनल में 24 साल के लक्ष्य ने आयुष शेट्टी को 21-16, 17-21, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
Asia cup 2025: ब्रोंको टेस्ट के बाद टीम इंडिया के लिए अब 'गोलकीपर ड्रिल', पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले क्यों पड़ी खास तैयारी की जरूरत?
ADVERTISEMENT