एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद पर BCCI सचिव ने दी बड़ी अपडेट, मोहसिन नकवी से हुई बातचीत का किया खुलासा

Asia cup 2025 trophy controversy: भारत ने मोहसिन नकवी से एशिया कप 2025 की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

मोहसिन नकवी ने भारत को एशिया कप की ट्रॉफी नहीं दी थी.

नकवी मंच से ट्रॉफी लेकर चले गए थे.

Asia cup 2025 trophy controversy: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी पर चल रहे विवाद पर बड़ी अपडेट दी है. उन्‍होंने बताया कि दुबई में आईसीसी की बैठक के इतर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से उनकी बातचीत हुई थी और इस पर वह गतिरोध को दूर करने में कामयाब रहे. पीटीआई को बताया कि भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर गतिरोध दूर करने में कामयाब रहे हैं और आने वाले दिनों में इसका कोई सही समाधान निकालने की दिशा में काम किया जाएगा.

टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम अगली दो सीरीज में हो जाएगी पक्‍की!

नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने भारत को एशिया कप ट्रॉफी नहीं दी थी. दरअसल भारत ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए थे. सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 28 सितंबर को दुबई में हुए टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था.

दो बैठकों में शामिल हुए सैकिया

सैकिया ने शनिवार को कहा कि मैं आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की अनौपचारिक और औपचारिक दोनों बैठकों का हिस्सा था. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मौजूद थे.  औपचारिक बैठक के दौरान यह एजेंडा में नहीं था, लेकिन आईसीसी ने अपने एक सीनियर पदाधिकारी और एक अन्य सीनियर अधिकारी की मौजूदगी में मेरी और पीसीबी चीफ के बीच अलग से मीटिंग कराई. उन्होंने कहा कि बातचीत शुरू करना वाकई अच्छा रहा. दोनों पक्षों ने आईसीसी बोर्ड बैठक के दौरान हुई बैठक में भाग लिया.सैकिया ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा.

मामला जल्‍द सुलझने की उम्‍मीद 

सैकिया ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि निश्चित रूप से आने वाले समय में यदि चीजें सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ती हैं तो इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा. एशिया कप की ट्रॉफी दुबई में एसीसी मुख्यालय में रखी हुई है और वहां के स्‍टाफ को नक़वी ने निर्देश दिया है कि उनकी अनुमति के बिना इसे कहीं और नहीं ले जाया जाए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारतीय टीम को यह उनसे लेना होगा. 

समाधान निकालने के विकल्प

बीसीसीआई सचिव ने कहा कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कुछ ना कुछ करेंगे. अब गतिरोध दूर हो चुका है इसलिए विभिन्न विकल्पों पर काम किया जाएगा. सैकिया ने कहा कि दूसरे पक्ष के पास भी विकल्प होंगे और हम इस मुद्दे को सुलझाने और समाधान निकालने के विकल्प भी देंगे. 

क्‍या आईसीसी बनाएगी विवाद समाधान समिति?

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि इस विवाद को सुलझाने के लिए आईसीसी एक विवाद समाधान समिति गठित करेगी,लेकिन बीसीसीआई सचिव ने ऐसे किसी फैसले से इनकार किया.उन्होंने कहा कि आईसीसी के एक सीनियर अधिकारी भले ही बातचीत की प्रक्रिया में शामिल हैं, लेकिन अभी समिति गठित करने की कोई जरूरत नहीं है. आईसीसी के ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले ही मामला सुलझा दिया जाएगा. 

तीन बार टकराई थी भारत-पाकिस्‍तान की टीम

एशिया कप 2025 के दौरान दोनों टीमें तीन बार टकराई थी और सभी मैचों में दोनों टीमों के बीच काफी तनाव भी रहा. पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए भारत ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी टीम से हाथ ना मिलाने की नीति अपनाई.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share