आईपीएल 2026 के रिटेंशन की तारीख का खुलासा हो गया है. आईपीएल के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने 8 नवंबर को रिटेंशन की तारीख का खुलासा किया. 15 नवंबर को आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइज रिलीज और रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम बता देगी. अभी आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन की तारीख सामने नहीं आई. कहा जा रहा है कि दिसंबर के महीने में बोली लग सकती है. आईपीएल 2026 ऑक्शन के वेन्यू पर भी फैसला होना है. एक बार फिर से यह इवेंट भारत से बाहर हो सकता है.
ADVERTISEMENT
7 मैच में 3 शतक और 6 फिफ्टी! 24 साल के भारतीय बल्लेबाज की धमाचौकड़ी
आईपीएल 2026 के रिटेंशन 15 नवंबर को जारी होने के साथ ही ट्रेड पर भी रोक लग जाएगी. ऑक्शन तक टीमों के बीच ट्रेड नहीं हो पाएगा. यह दोबारा ऑक्शन के बाद ही शुरू हो पाएगा और फिर आईपीएल के आगाज से कुछ दिन पहले ट्रे़ड विंडो दोबारा बंद हो जाएगी. अभी आईपीएल में कुछ बड़े खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस सबसे भी 15 नवंबर को पर्दा हट जाएगा.
किन टीमों से सबसे ज्यादा खिलाड़ी होंगे रिलीज
आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी फ्रेंचाइज से सबसे ज्यादा खिलाड़ी रिलीज किए जा सकते हैं. पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स जैसी फ्रेंचाइज में सर्वाधिक रिटेंशन दिखाई दे सकते हैं
आईपीएल ट्रेड के क्या हैं नियम
आईपीएल नियमों के अनुसार, सीजन सामाप्त होने के एक महीने बाद ट्रेड विंडो खोल जाती है. ऑक्शन से एक सप्ताह पहले इस पर रोक लग जाती है. इसके बाद फिर से विंडो खुलती है और अगले सीजन से ठीक एक महीने पहले इस पर फिर से पाबंदी लग जाती है.
आईपीएल 2026 से पहले कौनसे खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रेड
- संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)
- ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स)
- समीर रिजवी (दिल्ली कैपिटल्स)
- इशान किशन (सनराइजर्स हैदराबाद)
- केएल राहुल (दिल्ली कैपिटल्स)
पंत को 20 मिनट में 3 बार गेंद से पहुंची चोट, फिर बरसाए चौके-छक्के, ठोका पचासा
ADVERTISEMENT










