Australian open 2025: रोहन बोपन्‍ना की क्‍वार्टर फाइनल में एंट्री, जोकोविच-एल्‍काराज के बीच सेमीफाइनल के लिए जंग

भारतीय अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और चीन की उनकी जोड़ीदार झांग शुआई ने रविवार को दूसरे दौर के मैच में वॉकओवर मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहन बोपन्ना

Highlights:

रोहन बोपन्‍ना क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे.

बोपन्ना को दूसरे दौर में वॉकओवर मिला.

कार्लोस एल्काराज और नोवाक जोकोविच भी क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे.

भारतीय अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और चीन की उनकी जोड़ीदार झांग शुआई ने रविवार को दूसरे दौर के मैच में वॉकओवर मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. बोपन्ना और शुआई का मुकाबला अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और मोनाको के ह्यूगो निस से था, लेकिन चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी खेलने के लिए नहीं उतरी.इससे भारतीय-चीनी जोड़ी कोर्ट पर उतरे बिना ही अंतिम आठ में पहुंच गई.

बोपन्ना और शुआई का अगला मुकाबला हंगरी की टिमिया बाबोस और अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवलो और ओलिविया गैडेकी- जॉन पीयर्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. बोपन्ना और शुआई की जोड़ी ने इससे पहले अपने शुरुआती मैच में फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और क्रोएशिया के इवान डोडिक को 6-4, 6-4 से हराया था. 

कोको गॉफ का लगातार सेटों में जीत का सिलसिला टूटा

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा खिताब जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.  महिला वर्ग में कोको गॉफ का लगातार सेटों में जीत दर्ज करने का सिलसिला टूट गया, लेकिन वह अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रही. पिछली दो बार की चैंपियन सबालेंका ने रॉड लेवर एरेना में दिन के खेल की शुरुआत करते हुए 14वीं वरीयता प्राप्त मीरा एंड्रीवा को 6-1, 6-2 से हराया और इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपनी जीत का सिलसिला 18 मैचों तक बढ़ाया. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल में लगातार तीन खिताब जीतने वाली आखिरी खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस थी, जिन्होंने 1997 से 1999 तक यह कारनामा किया था. 

वहीं गॉफ ने पहला सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करते हुए बेलिंडा बेनसिच पर 5-7, 6-2, 6-1 से जीत हासिल की. अमेरिका की इस खिलाड़ी ने इससे पहले 2025 में जो 16 सेट खेले थे उन सभी में उन्होंने जीत दर्ज की थी. गॉफ का अब मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में पाउला बडोसा से मुकाबला होगा. बडोसा ने ओल्गा डेनिलोविच को 6-1, 7-6 (2) से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई.

एल्‍काराज और जोकोविच के बीच मुकाबला

पुरुष वर्ग में कार्लोस एल्काराज और अलेक्जेंडर ज्वेरेव क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. एल्‍काराज का सेमीफाइनल के लिए सामना नोवाक जोकोविच से होगा. पुरुष वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव में चौथी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना 12वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल से होगा.

ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में दो बार के उपविजेता रहे ज्वेरेव ने उगो हम्बर्ट को 6-1, 2-6, 6-3, 6-2 से, जबकि पॉल ने एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-1, 6-1, 6-1 से हराया. तीसरी वरीयता प्राप्त अल्काराज भी आगे बढ़ने में सफल रहे. उन्होंने जैक ड्रेपर के कूल्हे की समस्या के कारण दो सेटों के बाद हट जाने के कारण अंतिम आठ में जगह सुरक्षित की.

ये भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को तगड़ा झटका, चोटिल पैट कमिंस की जगह कप्‍तान बने स्‍टीव स्मिथ को भी लगी चोट

PAK vs WI: पाकिस्तान ने ढाई दिन में वेस्ट इंडीज को 127 रन से धूल चटाई, साजिद खान के दम पर हासिल की रिकॉर्डतोड़ जीत

सूर्यकुमार यादव को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया में नहीं चुनने पर हैरान हुआ धुरंधर खिलाड़ी, कहा- उसकी कमी खलेगी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share