French Open: मेंस्ट्रुअल क्रैंप की वजह से झेंग का फ्रेंच ओपन का सपना टूटा, हार के बाद बोलीं, 'काश मै आदमी बन सकती'

फ्रेंच ओपन (French Open) के महिला सिंगल्स (Women's Singles) के क्वार्टरफाइनल में पोलैंड की ईगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने अपनी जगह पक्की कर ली है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

फ्रेंच ओपन (French Open) के महिला सिंगल्स (Women's Singles) के क्वार्टरफाइनल में पोलैंड की ईगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने अपनी जगह पक्की कर ली है. ईगा ने यहां चीन की 19 साल की किनवेन झेंग (Zheng Qinwen) को 6-7, 6-0, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. दोनों के बीच वैसे तो मैच दिलचस्प रहा, लेकिन बीच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. दरअसल झेंग के पेट में अचानक दर्द उठ गया. उन्होंने इसकी शिकायत भी की. कुछ समय देने के बाद वो दोबारा कोर्ट पर उतरी और उन्होंने अपना मुकाबला खेला. इसे देखकर सभी ताली पीटने लगे. हालांकि अंत में झेंग को हार मिली लेकिन उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. 

 

मेंस्ट्रुअल क्रैंप के चलते हुई दिक्कत

मैच के दौरान झेंग को मेंस्ट्रुअल क्रैंप आ गया जिसके चलते उनके पेट में दर्द होने लगा. उन्हें इसके बाद खेलने में काफी दिक्कत महसूस हो रही थी लेकिन अंत में किसी तरह उन्होंने अपना मुकाबला जारी रखा. उन्होंने मैच के बाद कहा कि, 'काश मैं एक आदमी होती', 'यह सिर्फ लड़कियों की बातें हैं.' झेंग ने अपने मासिक धर्म के दर्द के संदर्भ में ये बातें कही. झेंग ने आगे कहा कि, ये लड़कियों की चीजें हैं. पहला दिन काफी मुश्किल होता है और इसके बाद आपको स्पोर्ट खेलना होता है. पहले दिन मुझे हमेशा से ही ज्यादा दर्द उठता है और मैं इसके खिलाफ नहीं जा सकती. उन्होंने आगे कहा कि, मैं अपनी प्रदर्शन से खुश हूं. और अगर आप वर्ल्ड नंबर 1 के खिलाफ खेल रहीं हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. मुझे काफी मजा आया. 

 

पैर में लगी चोट

झेंग के लिए मैच के दौरान कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था क्योंकि पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में उनके पैर में चोट लगी जिसके कारण वो ज्यादा मूव नहीं कर पा रही थीं. दूसरा सेट उन्होंने 0-6 से गंवा दिया. ऐसे में ईगा ने इसका पूरी तरह फायदा उठाया और 6-2 से सेट के साथ मैच भी जीत लिया. बता दें कि झेंग को भले ही हार मिल गई हो लेकिन फिलहाल वो सुर्खियों में हैं. पेट में दर्द को लेकर उन्होंने कहा कि, अगर वो आदमी होती तो ऐसा नहीं होता और वो आसासी से मैच खेल पातीं.

 

स्वियातेक का दमदार प्रदर्शन

यह स्वियातेक की लगातार 32वीं जीत थी. पिछले पांच टूर्नामेंट जीत चुकी स्वियातेक फरवरी के बाद से हारी नहीं है. डब्ल्यूटीए पर 2013 में सेरेना विलियम्स के 34 मैचों के विजय अभियान के बाद यह जीत का सबसे बड़ा सिलसिला है. अब उनका सामना 11वीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से होगा जिन्होंने रोमानिया की इरिना कामेलिया बेगु को 4 . 6, 6 . 2, 6 . 3 से मात दी.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share