Australian Open 2025: 20 साल के खिलाड़ी ने किया उलटफेर, स्टेफानोस सितसिपास को पहले ही राउंड में बाहर कर मचाया हाहाकार

अमेरिका के 20 साल के टेनिस खिलाड़ी एलेक्स मिचेलसेन ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2025 में बड़ा उलटफेर कर दिया है. उन्‍होंने 2023 ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के रनरअप स्टेफानोस सितसिपास को पहले ही दौर में बाहर का रास्‍ता दिखा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

स्टेफानोस सितसिपास एलेक्स मिचेलसेन को जीत की बधाई देते हुए

Story Highlights:

स्टेफानोस सितसिपास पहले दौर से बाहर

एलेक्स मिचेलसेन ने सितसिपास को हराया.

यानिक सिनेर भी बाहर होने से बाल-बाल बचे.

अमेरिका के 20 साल के टेनिस खिलाड़ी एलेक्स मिचेलसेन ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2025 में बड़ा उलटफेर कर दिया है. उन्‍होंने 2023 ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के रनरअप स्टेफानोस सितसिपास को पहले ही दौर में बाहर का रास्‍ता दिखा दिया. सितसिपास को मिचेलसेन ने  7-5, 6-3, 2-6, 6-4 से हराया. ये उनके करियर की सबसे बड़ी जीत है. इसके बाद उन्‍हजोंने अपनी मां को शुक्रिया कहा. मिचेलसेन ने तीन साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया.उनकी मां सोंड्रा स्कूल टीचर है जो कॉलेज में टेनिस खेल चुकी थीं. जीत के बाद उन्होंने कहा- 

मुझे यकीन है कि वह देख रही होंगी. हम रोज काफी अभ्यास करते थे.बेसलाइन से रोज काफी बॉल हिट करते थे.वह नहीं होती तो मैं यहां तक कभी नहीं पहुंच पाता.शुक्रिया मां.

वर्ल्‍ड रैंकिंग में 42वें स्थान पर काबिज मिचेलसेन पिछले साल ऑट्रेलियाई ओपन में पदार्पण करके तीसरे दौर तक पहुंचे,लेकिन फ्रेंच ओपन और विम्बलडन में पहले दौर में हार गए और अमेरिकी ओपन में दूसरे दौर तक पहुंचे. 

यानिक सिनेर भी बचे

वहीं यानिक सिनेर ने भी पहला सेट गंवाने के मुकाबले में दमदार वापसी की और पहले दौर में निकोलस जैरी के खिलाफ दर्ज की. दूसरे टाइब्रेकर में खराब ड्रॉप शॉट पर एक सेट अंक गंवाने के बाद यानिक सिनेर ने दमदार वापसी करते हुए जैरी को 7-6, 7-6, 6-1 से हराया. टूर्नामेंट से पहले 2024 के डोपिंग मामलों में सुर्खियों में रहे सिनेर और महिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने जीत के साथ आगाज किया. 

शीर्ष रैंकिंग वाले सिनेर ने 35वीं रैंकिंग वाले चिली के जैरी के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा-

पहला सेट काफी करीबी था और कोई भी जीत सकता था.तीसरे सेट में मैने दबाव बनाया और खुश हूं कि कठिन हालात से निकलकर जीत दर्ज की.


सिनेर ने यहां पिछले साल फाइनल में दानिल मेदवेदेव को हराकर पहला ग्रैंडस्लैम जीता था,जबकि सेमीफाइनल में 10 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को मात दी थी. 

कोको गॉफ ने चैंपियन केनिन को हराया


महिला वर्ग में पोलैंड की स्वियातेक ने कैटरीना सिनियाकोवा को 6-3, 6-4 से हराया. अमेरिका की तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ ने 2020 की चैम्पियन सोफिया केनिन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर अपने अभियान की शुरूआत की. गॉफ ने नवंबर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स जीता था और पिछले सप्ताह युनाइटेड कप जीतकर अपनी तैयारियां पुख्ता की.गॉफ का सामना अब ब्रिटेन की बराज से होगा. 

ये भी पढ़ें: 

'वीवीएस लक्ष्‍मण को बनाया जा सकता है भारतीय टेस्‍ट टीम का कोच', इंग्‍लैंड के पूर्व स्पिनर की BCCI को सलाह, कहा- गौतम गंभीर को सिर्फ...

'उसे झूठी दिलासा मत दो, नहीं खिलाना है तो बता दो', रॉबिन उथप्पा इस खिलाड़ी को लेकर टीम मैनेजमेंट पर बरसे, कहा- वो अगला पुजारा बन सकता था

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर स्टाफ ने की बदतमीजी, छुट्टी की खराब, बल्लेबाज ने पोस्ट के जरिए सुनाई आपबीती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share