राफेल नडाल ने टेनिस करियर का आखिरी मुकाबला 20 नवंबर को खेला. स्पेन की तरफ से डेविस कप में नेदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने यह मैच खेला और इसमें बोटिक वान डी यानशुल्प के खिलाफ 6-4, 6-4 से हार मिली. यानशुल्प 80वीं रैंक के खिलाड़ी हैं. नेदरलैंड्स के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन को हार मिली. नडाल के हारने के बाद कार्लोस अल्कराज ने जीत दर्ज की लेकिन डबल्स में डच टीम विजेता रही और सेमीफाइनल में चली गई. इस मुकाबले से पहले राफेल नडाल जब टीम के साथियों के साथ नेशनल एंथम के लिए खड़े हुए तब वे इमोशनल थे. उनकी आंखें लगातार आंसू बहने के चलते लाल हो चुकी थी. मैच के बाद 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने बताया कि जब दर्शक राफा-राफा के नारे लगा रहे थे और उनके करियर की हाईलाइट्स दिखाई जा रही थी तब वे बार-बार रोए जा रहे थे. उनके लिए रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच, सेरेना विलियम्स और एंडी मर्रे ने मैसेज भेजे.
ADVERTISEMENT
नडाल ने कहा कि उनके लिए भावनाओं पर काबू पाना बहुत मुश्किल था. उन्होंने कहा, 'खिताब, नंबर सबके सामने हैं इसलिए लोग शायद उन्हें जानते हैं लेकिन जिस तरह से मैं खुद को याद रखा जाना पसंद करता हूं वह है- मयोर्का में एक छोटे से गांव का अच्छा इंसान. एक बच्चा जिसने अपने सपनों का पीछा किया, जितनी हो सकती थी उतनी कड़ी मेहनत की, मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं.'
नडाल बोले- मैं थका नहीं लेकिन अब शरीर साथ नहीं देता
नडाल करियर में दूसरी ही बार डेविस कप का मुकाबला हारे. उन्हें पहले मैच मे हार मिली थी और अब आखिरी मुकाबला हारे हैं. नडाल ने इसके बाद कहा कि एक तरह से उनका खेल में सर्किल पूरा हुआ है. उन्होंने करियर के अंत के बारे में कहा, 'असलियत यह है कि कोई भी करियर में यह पल नहीं चाहता. मैं टेनिस खेलने से थका नहीं हूं लेकिन मेरा शरीर अब खेलना नहीं चाहता और मुझे हालात को स्वीकार करना होगा. मैं खुशकिस्मत हूं कि अपने शौक को करियर बना सका और इतने लंबे समय तक खेला जो मैने कभी सोचा भी नहीं था. मैं आजीवन उन लोगों का आभारी रहूंगा जो इस सफर में मेरे पीछे रहे.’
नडाल ने डेविस कप के मुकाबले और सेरेमनी पूरा होने के बाद अपने टीम के साथियों को गले लगाया. फिर कोर्ट छोड़कर जाने लगे, कुछ देर के लिए रुके और फैंस की तरफ आखिरी बार गुडबाय कहते हुए हाथ हिलाया और चले गए.
- IPL Mega Auction 2025 : किस टीम के पास कितना पर्स, किस फ्रेंचाइजी को कितने प्लेयर्स की जरूरत, किस खिलाड़ी के लिए खाली होंगी तिजोरियां? जानिए सब कुछ
- 24 छक्के, 43 चौके, मुंबई के बल्लेबाज ने 419 रन की पारी खेल मैदान पर उड़ाया बवंडर, बोला- कोच ने कहा था 100-200 से कुछ नहीं होगा