भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया. 45 साल के बोपन्ना ने शनिवार को प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कहा और उनके 20 साल के टेनिस करियर पर अब पूर्ण विराम लग गया है. बोपन्ना ने आखिरी मैच इस सप्ताह पेरिस मास्टर्स में खेला, जिसमे वह कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक के साथ पहले दौर में हार गए.
ADVERTISEMENT
रोहन बोपन्ना कहां के रहने वाले हैं ?
कर्नाटक के कुर्ग से आने वाले रोहन बोपन्ना ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि आधिकारिक रूप से खेल से विदाई ले रहा हूं. भारत के छोटे कूर्ग से सफर की शुरूआत करने से लेकर , लकड़ी के टुकड़े कांट कर दमदार सर्विस करने की कला सीखने, स्टेमिना बढ़ाने के लिये कॉफी के बागानों के बीच से जॉगिंग करने से लेकर दुनिया के सबसे बड़े कोर्ट पर दूधिया रोशनी में अपने सपनों को पूरा करने तक, अभी भी सब कुछ एक सपने जैसा लगता है.
अंतरराष्ट्रीय टेनिस से रोहन बोपन्ना ने कब लिया था संन्यास ?
रोहन बोपन्ना की बात करें तो उन्होंने साल 2024 पेरिस ओलिंपिक के बाद अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था. जबकि 2023 में डेविस कप से संन्यास लिया और आखिरी बार इस टूर्नामेंट में मोरक्को के खिलाफ लखनऊ में खेला रहा.
रोहन बोपन्ना कबसे बने प्रोफेशनल खिलाड़ी ?
रोहन बोपन्ना साल 2000 में प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौरपर दुनिया के सामने आए. बोपन्ना भारत के सबसे सफल डबल्स खिलाड़ी बने और उनको दमदार और लंबी सर्विस के लिए जाना गया. इतना ही नहीं उन्होंने भारत के लिए डेविस कप, ग्रैंड स्लैम और ओलिंपिक मे टेनिस खेला.
रोहन ने कब जीता पहला ग्रैंड स्लैम ?
रोहन ने पहला ग्रैंड स्लैम 2017 में कनाडाई जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोवस्की के साथ फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स में जीत हासिल करके जीता था और 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में मैथ्यू एबडेन के साथ अपना पहला और एकमात्र मेंस डबल्स खिताब जीता था. 2023 में बोपन्ना ने अपने साथी एबडेन के साथ इंडियन वेल्स ट्रॉफी जीती और 43 साल की उम्र में सबसे अधिक उम्र में एटीपी मास्टर्स जीतने वाले खिलाड़ी बने.
साल 2024 मे नंबर वन बने बोपन्ना
रोहन बोपन्ना ने एक बेहद हीए खास उपलब्धि हासिल की और वह 43 साल की उम्र में डबल्स में साल 2024 मे नंबर वन खिलाड़ी बने थे. हालांकि बोपन्ना अभी भी टेनिस के खेल से जुड़े रहेंगे और वह भारत में यूटीआर टेनिस प्रो लीग को लेकर आए हैं और इसके अलावा भी कई पहलुओं पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
इंग्लैंड का 9 महीने में दूसरी बार ODI में सफाया, अब न्यूजीलैंड ने 3-0 से धोया
IND vs SA Final: भारत और साउथ अफ्रीका का कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
ADVERTISEMENT










