US Open 2025 : कार्लोस एल्कराज ने जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में रखा कदम, वर्ल्ड नंबर-1 यानिक सिनर से अब होगी खिताबी जंग

US Open 2025 : विंबलडन के बाद स्पेन के कार्लोस एल्कराज और इटली के यानिक सिनर ने अब यूएस ओपन के फाइनल में भी जगह बना ली है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jannick Sinner and Carlos Alcaraz

यानिक सिनर और कार्लोस एल्क्राज

Story Highlights:

कार्लोस एल्कराज ने जोकोविच को सीधे सेटों में हराया

कार्लोस एल्कराज और यानिक सिनर के बीच फिर फाइनल

US Open 2025 : अमेरिका में जारी यूएस ओपन 2025 के सेमीफाइनल में कार्लोस एल्कराज और नोवाक जोकोविच के बीच सबसे बड़ा मुकाबला खेला गया. इस मैच का शोर जितना अधिक था, दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के एल्कराज ने इसे उतना ही एकतरफा बना दिया. एल्कराज ने 24 बार के ग्रैंडस्लैम विनर नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6(4), 6-2 से हराया. वहीं वर्ल्ड नंबर वन और डिफेंडिंग चैंपियन यानिक सिनर ने भी शानदार खेल जारी रखते हुए 25वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के फेलिक्स ओजार एलियासीम को चार सेटों में हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब इसी साल विंबलडन फाइनल में मिलने वाली हार का बदला एल्कराज यूएस ओपन में यानिक सिनर से लेने कोर्ट में उतरेंगे.

अभी तक एक भी सेट नहीं हारे एल्कराज

यूएस ओपन 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आर्थर एश स्टेडियम में कार्लोस एल्क्राज और नोवाक जोकोविच के बीच खेला गया. अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जोकोविच लेकिन उम्र में 16 साल छोटे खिलाड़ी एल्कराज से पार नहीं पा सके. एल्कराज ने शानदा विनर और दमदार बैकहैंड से जोकोविच को ज्यादा देर तक कोर्ट में टिकने नहीं दिया और उनको सीधे सेटों में 6-4, 7-6(4), 6-2 मात दी. इस तरह एल्कराज यूएस ओपन में अभी तक एक भी सेट हारे बिना फाइनल में आ चुके हैं. उन्होंने पांच मैचों में किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ एक सेट नहीं गंवाया. अब 22 साल के एल्कराज अपने करियर का छठा ग्रैंडस्लैम जीतने मैदान में उतरेंगे.

यानिक सिनर का भी जलवा

वर्ल्ड नंबर वन और यूएस ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन यानिक सिनर का सामान कनाडा के 25वीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स ओजर एलियासीम से सेमीफाइनल में था. इस मुकाबले में फेलिक्स ने कड़ी टक्कर दी लेकिन चार सेट तक ही वह कोर्ट में टिक सके. सिनर ने फेलिक्स के खिलाफ सेमीफाइनल में मजबूत बैकहैंड के दमपर 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से मुकाबला जीता. इसके चलते 24 साल के सिनर लगातार दूसरे साल यूएस ओपन और इस साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतने की दहलीज पर आ गए हैं. सिनर और एल्कराज अभी तक किसी ग्रैंडस्लैम के दो फाइनल में आमने-सामने आए हैं. जिसमें एक-एक जीत दोनों खिलाड़ियों के नाम दर्ज है.

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2025: 'अगर संजू सैमसन को चुन लिया है तो फिर...', सुनील गावस्कर ने सेलेक्शन पर टीम मैनेजमेंट को चेताया

अश्विन के उत्तराधिकारी माने जा रहे खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल, उड़ाई फिफ्टी, टीम इंडिया में खेलने पर कहा- पिछले 6 महीनों में...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share