US Open 2025: यानिक सिनर धमाकेदार जीत से क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, ओसाका-स्वियाटेक भी अंतिम-8 में दाखिल

US Open 2025: यानिक सिनर ने हार्ड कोर्ट पर लगातार 25वीं जीत दर्ज करते हुए यूएस ओपन 2025 के अंतिम-8 में जगह पक्की की. वे इस टूूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेल रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Jannik sinner

Story Highlights:

इगा स्वियाटेक ने इकाटेरिना एलेक्जेंड्रोवा को हराया.

नाओमी ओसाका ने कोको गॉफ को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी यानिक सिनर यूएस ओपन 2025 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. उन्होंने एलेक्जेंडर बबलिक को सीधे सेटों में 6-1, 6-1, 6-1 से मात दी. यानिक सिनर अभी यूएस ओपन में डिफेंडिंग चैंपियन हैं. उन्होंने एक घंटे और 21 मिनट के अंदर कजाखस्तान के खिलाड़ी की चुनौती को समाप्त कर दिया. यह इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे छोटा मुकाबला रहा. टॉमस मैकहेक ने पहले राउंड में एक घंटे 20 मिनट में मैच जीता था. बबलिक इस सीजन कार्लोस एल्कराज के बाद दूसरे ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिनर के सामने कोई मैच जीत रखा है. लेकिन यूएस ओपन में हार्ड कोर्ट पर सिनर ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया.

यूएई के खिलाड़ी ने रोहित शर्मा का बड़ा T20I रिकॉर्ड किया चकनाचूर, एशिया कप 2025 से पहले मचा दिया तहलका

सिनर हार्ड कोर्ट में लगातार 25 ग्रैंड स्लैम मैच जीत चुके हैं. इसमें लगातार दो ऑस्ट्रेलियन ओपन, पिछले साल की यूएस ओपन की जीत शामिल है. अब क्वार्टर फाइनल में सिनर का सामना 10वीं वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेटी से 3 सितंबर को होगा. पुरुष एकल के बाकी मुकाबलों में 25वीं वरीयता वाले फेलिक्स ऑगर-अलिसामे ने एंट्री रुबलेव को 7-5, 6-3, 6-4 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई. कनाडाई खिलाड़ी ने दूसरी ही बार रुबलेव को हराया है. फेलिक्स चौथी बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं. उनका सामना अब ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनॉर से होगा.

ओसाका-स्वियाटेक भी आगे बढ़ीं

 

महिला एकल में नाओमी ओसाका और इगा स्वियाटेक ने अपना-अपना सफर जारी रखा. ओसाक ने कोको गॉफ को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वह 2021 के बाद पहली बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में दाखिल हुई है. उनका सामना 11वीं वरीयता वाली चैक रिपब्लिक की केरोलिना मुचोवा से होगा. वहीं स्वियाटेक ने इकाटेरिना एलेक्जेंड्रोवा के सामने पहले सेट में 3-1 से पिछड़ने के बावजूद 6-3, 6-1 से मैच जीता. वहीं दूसरे यूएस ओपन की कोशिश में लगी स्वियाटेक का सामना अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा से होना है. इस खिलाड़ी ने बिट्रीज हडाड मैया को 6-0, 6-3 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई.

महिला युगल में वीनस विलियम्स और लैला फर्नान्डेज की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. इन्होंने 12वीं वरीयत वाली इकाटेरिना एलेक्जेंड्रोवा और जांग शुआई को हराया.

क्या रोहित शर्मा की पिटाई के चलते मिचेल स्टार्क ने T20I से लिया संन्यास? आखिरी मुकाबले में था परेशान करने वाला रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share