पूरा खेल जगत नोवाक जोकोविच और कार्लोस एल्कराज के मुकाबले का इंतजार कर रहा है. लगातार दूसरी बार दोनों विंबलडन फाइनल में आमने सामने होंगे. एल्कराज जहां अपना खिताक बचाने के इरादे से उतरेंगे. वहीं मैंस टेनिस के इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविच की नजर पिछली हार का हिसाब बराबर करने पर होगी. ये मैच जितना हाईवोल्टेज है, इस मैच की टिकट की कीमत भी उतनी ही हाई है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा, डेविड बैकहैम समेत कई सेलिब्रिटीज विंबलडन के पिछले कुछ राउंड में दर्शकों के बीच बैठे नजर आ चुके हैं, मगर ऐसा नहीं लगता कि ग्रैंड स्लैम के टिकट आम लोगों के लिए सस्ते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे है कि जोकोविच और एल्कराज के बीच होने वाले फाइनल के टिकट्स खेल इतिहास की सबसे महंगी टिकट है.
अमेरिकन स्पोर्ट्स कमेंटेटर डैरेन रोवेल ने सोशल मीडिया पर लिखा-
जोकोविच-एल्कराज विंबलडन फाइनल खेल के इतिहास में सबसे महंगी फाइनल टिकट होगी. अभी सबसे खराब सीट की कीमत भी 10000 हजार से ज्यादा है.
आठ लाख से ज्यादा की कीमत
अगर विंबलडन फाइनल की खबसे खराब सीट की कीमत को अगर भारतीय करेंसी में बदला जाए तो ये करीब 835193.50 है. विंबललडन सेंटर कोर्ट की कुल कैपिसिटी 14,979 है, यानी सभी सीटों की वैल्यू 12,510,355,947 से ज्यादा होगी.
जोकोविच एल्कराज को हराकर अपना 8वां विंबलडन टाइटल और रिकॉर्ड 25वां ग्रैंडस्लैम जीतना चाहेंगे. 37 साल के जोकोविच सबसे उम्रदराज विंबलडन चैंपियन बन सकते हैं. जोकोविच का कहना है कि वो अपना बेस्ट टेनिस खेलने के लिए पूरी जान लगाएंगे. वो अपना 10 विंबलडन फाइनल खेलेंगे. जोकोविच अगर आज खिताब जीत जाते हैं तो वो इतिहास रच देंगे. वो 25 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले मैंस और विमंस दोनों में टेनिस इतिहास के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें