'जो वह कर सकता है, कोई और...', अजीत अगरकर ने बांधे हार्दिक पंड्या की तारीफों के पुल, रोहित शर्मा चुपचाप सुनते रहे

'जो वह कर सकता है, कोई और...', अजीत अगरकर ने बांधे हार्दिक पंड्या की तारीफों के पुल, रोहित शर्मा चुपचाप सुनते रहे
हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के उपकप्तान होंगे.

Highlights:

हार्दिक पंड्या कुछ महीनों पहले तक भारतीय टी20 टीम के कप्तान थे.

हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी बार भारत के लिए खेले थे.

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उनकी काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि जो काम हार्दिक कर सकते हैं वह कोई और नहीं कर सकता. उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है. इस दौरान रोहित शर्मा पास में ही बैठे हुए थे और चीफ सेलेक्टर की बातों को चुपचाप सुनते रहे. हार्दिक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. उन्होंने रोहित से यह जिम्मेदारी ली थी. इस फैसले के चलते हर्दिक निशाने पर आ गए थे. अब टी20 वर्ल्ड कप में रोहित कप्तान हैं तो हार्दिक उनके डेप्युटी हैं.

 

हार्दिक पंड्या भारत के लिए अक्टूबर 2023 में आखिरी बार खेले थे. वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे.  अगरकर ने हार्दिक को लेकर कहा,

 

वाइस कैप्टेंसी पर कोई बात नहीं हुई. उसने मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक सारे मैच खेले हैं. पहले मैच के लिए हमारे पास अभी एक महीने से ऊपर का समय है. जहां तक उसके फिट होने की बात है तो जो वह कर सकता है उसका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है. वह लंबे समय तक दूर रहने के बाद आ रहा है. हमें उम्मीद है कि वह इस पर काम कर रहा है. विशेष रूप से जिस तरह वह बॉलिंग करता है वह रोहित को काफी संतुलन और विकल्प देगा.

 

हार्दिक चोट से उबरकर हो चुके हैं फिट

 

हार्दिक टखने की चोट से आईपीएल से ठीक पहले ही उबरे हैं. उन्होंने वापसी के बाद से आईपीएल में बॉलिंग भी की है. हालांकि ज्यादा कामयाबी मिली नहीं और वे काफी महंगे रहे हैं. लेकिन उनका बॉलिंग करने से भारत के विकल्प बढ़ जाते हैं. हार्दिक पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन रोहित के आने के बाद वे उपकप्तान हो गए.


टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

 

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

 

ये भी पढ़ें

विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल आते ही रोहित शर्मा की छूटी हंसी, अजीत अगरकर ने कहा- वो आईपीएल में...
Rinku Singh पर अजीत अगरकर का धमाकेदार खुलासा, रोहित शर्मा को यह सुविधा देने की वजह से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह
T20 World Cup में हार्दिक पंड्या के रोल पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- उनका जो काम है, उन्‍हें वो करना होगा