Rohit Sharma : रोहित शर्मा के सामने अंपायरिंग करना क्यों होता है आसान? अनिल चौधरी ने किया बड़ा खुलासा

Rohit Sharma : रोहित शर्मा के सामने अंपायरिंग करना क्यों होता है आसान? अनिल चौधरी ने किया बड़ा खुलासा
श्रीलंका के सामने वनडे सीरीज के दौरान के मैच में शॉट खेलते रोहित शर्मा

Highlights:

Rohit Sharma : रोहित शर्मा की बैटिंग एक संगीत की तरह है

Rohit Sharma : अनिल चौधरी ने रोहित को लेकर कही बड़ी बात

Rohit Sharma : टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भारत के अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी ने बड़ा खुलासा किया. अनिल चौधरी ने माना कि जब भी सामने रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो अंपायरिंग करना काफी सासान हो जाता है. जब भी वह बैटिंग करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे कि सामने कोई म्यूजिक चल रहा है.

 

अनिल चौधरी ने रोहित शर्मा पर क्या कहा ?

 

भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने रोहित शर्मा की बैटिंग को लेकर यूट्यूब में एक पॉडकास्ट के दौरान बातचीत में कहा,

 

रोहित शर्मा के सामने अंपायरिंग करना काफी आसान होता है क्योंकि वह या तो आउट हो जाता है या फिर नॉटआउट रहता है. उसका सीधा-सीधा काम रहता है.  वह टुक-टुक करके नहीं खेलता है, जिससे उसके सामने अंपायरिंग करना काफी आसान होता है. आप हमेशा देखना कि वह या तो साफ़ तरीके से आउट होगा या फिर साफ़ तरह से नॉट आउट रहेगा.

 


रोहित को लेकर अनिल चौधरी ने आगे कहा,

 

वह नैचुरल बैटर है और 150 से 160 की रफ्तार वाली गेंद भी उसके सामने 120 की रफ्तार से जाती नजर आती है. उसका फुटवर्क काफी कमाल का है. वह बहुत जल्दी आगे नहीं भागता और पीछे रहता है. वह हमेशा बॉल के आने का इंतजार करता है और क्रिकेट में एक टर्म होता है बॉल सेंस. रोहित को ये चीज काफी अच्छे से आती है. उसे पता होता है कि किस बॉल पर आगे जाना है और किस बॉल को पीछे से खेलना है.

 

टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं रोहित शर्मा 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद वह टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. जबकि वनडे और टेस्ट की कप्तानी अभी भी रोहित के पास है. रोहित की कप्तानी में अब टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के सामने दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएगी. रोहित अभी तक भारत के लिए 59 टेस्ट मैचों में 4137 रन, 265 वनडे मैचों में 10866 रन और 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 4231 रन दर्ज हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Babar Azam, Pak vs Ban : बाबर आजम की फ्लॉप बल्लेबाजी का क्या है बड़ा कारण? रमीज राजा ने कहा - जब आप लेंथ को...

Joe Root : सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब जो रूट, 34वें टेस्ट शतक के बाद कहा - मेरा काम अब…

रोहित शर्मा IPL 2025 के लिए क्या लखनऊ सुपर जायंट्स में होंगे शामिल? फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने दी बड़ी अपडेट