IPL 2024: आशीष नेहरा ने हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बयां की सच्चाई, बोले- उसकी इच्छा...

IPL 2024: आशीष नेहरा ने हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बयां की सच्चाई, बोले- उसकी इच्छा...
हार्दिक पंड्या और आशीष नेहरा की जोड़ी ने गुजरात टाइटंस को दो बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाया.

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या ने 2022 और 2023 के आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी.

हार्दिक पंड्या ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस में लौट गए और वहां कप्तान बन गए.

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 ऑक्शन से ठीक पहले गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ दिया. वे दो सीजन से इस टीम के कप्तान थे. लेकिन अब हार्दिक पंड्या फिर से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने हार्दिक के साथ छोड़ जाने पर अब प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आईपीएल ऑक्शन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उसकी इच्छा मुंबई में जाने की थी और हमने जाने दिया. नेहरा ने माना कि हार्दिक जैसा ऑलराउंडर मिलना मुश्किल है लेकिन शुभमन गिल कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं.

नेहरा को लगता है कि हार्दिक के जाने के बाद शुभमन अगले आईपीएल में टीम का नेतृत्व संभालने के काबिल हैं. नेहरा ने कहा, 'हार्दिक पंड्या ने इच्छी जताई कि मुझे मुंबई जाना है और हमने जाने दिया. लेकिन उनके जैसा ऑल राउंडर पाना काफी मुश्किल है. उसकी प्रतिभा और अनुभव को देखते हुए हार्दिक जैसे खिलाड़ी को रिप्लेस करना मुश्किल है. हमने देखा है कि वह (गिल) पिछले तीन-चार साल में किस तरह तैयार हुआ है. वह 24-25 साल का है लेकिन उसके पास बढ़िया दिमाग है.'

शुभमन का कप्तानी में सपोर्ट करेगी गुजरात टाइटंस

 

स्टार्क की रिकॉर्डतोड़ बोली पर नेहरा ने क्या कहा

 

आईपीएल ऑक्शन में गुजरात ने मिचेल स्टार्क को लेने के लिए गंभीरता से बोली लगाई. हालांकि बाजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मारी जिसने इस ऑस्ट्रेलियाई पेसर के लिए 24.75 करोड़ रुपये खर्च किए. स्टार्क को मोटी रकम मिलने पर नेहरा हैरान नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'आईपीएल में ओवरप्राइस जैसा कुछ नहीं होता. सब जानते हैं कि स्टार्क क्या कर सकता है. उसने खुद को साबित किया है. हमें एक तेज गेंदबाज चाहिए था और हरेक टीम की अलग रणनीति होती है. हमें जो मिला उससे संतुष्ट होना होगा. स्टार्क जैसे बॉलर के लिए मैं हैरान नहीं हूं.'

 

ये भी पढ़ें

IPL Auction में पंजाब किंग्स ने खरीदा गलत खिलाड़ी, वापस करने लगे तो मुंह की खाई, देखिए Video

IPL में खेलेगा पहला आदिवासी क्रिकेटर, धोनी की तरह करता है विस्फोटक बल्लेबाजी, जानें कौन हैं गुजरात में 3.60 करोड़ में शामिल होने वाले रॉबिन मिंज

Sameer Rizvi Interview: 'खिलाड़ी अनसोल्ड हुए तो मैं डर गया, कमरे में जाकर रोने लगा', धोनी की CSK में शामिल हुए समीर रिजवी ने क्यों नहीं देखी अपनी बोली